बालिकाओं के अंदर भी छिपी है असीम प्रतिभाएं: अनिल मिश्र

कलीमुल्लाह खान
सिद्धार्थ नगर 30 मार्च। बालिकाओं के अंदर भी असीम प्रतिभाएं छिपी हुई हैं। प्रत्येक क्षेत्र में अपनी प्रतिभा के बल पर समाज में सम्मान जनक स्थान बना रही हैं। इसलिए हम सब को चाहिए कि शिक्षा हेतु बालिकाओं को भी बालकों के समान अवसर दें, जिससे वे शिक्षित होकर परिवार, क्षेत्र, समाज, प्रदेश और देश का नाम रौशन कर सकें।

उपरोक्त आशय का विचार खण्ड शिक्षा अधिकारी अनिल कुमार मिश्र ने विकास क्षेत्र बर्डपुर के अन्तर्गत कंपोजिट पूर्व माध्यमिक विद्यालय मधुबेनियाँ में आयोजित जेंडर इक्विटी के अन्तर्गत नारी शिक्षा चौपाल में उपस्थित अभिवावकों, विद्यालय प्रबंध समिति के पदाधिकारियों व शिक्षकों को सम्बोधित करते हुएं व्यक्त किया।

पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला महामंत्री कलीमुल्लाह ने बालिकाओं को भी शिक्षा हेतु समान अवसर प्रदान करके समाज की मुख्य धारा से जोड़ने के लिए अभिवावकों का आह्वान किया। डायट के प्रवक्ता/मेंटर पंकज कुमार ने भी बालिका शिक्षा वर्तमान समय की आवश्यकता बताते हुए शत प्रतिशत नामांकन कराने का सुझाव दिया।

नारी शिक्षा चौपाल में प्रशिक्षिका नमिता चौधरी व हर्षिता पटारिया ने जेंडर इक्विटी और बालिकाओं की समस्याओं पर विस्तार से बताया और कंपोजिट विद्यालय मधुबेनिया की बालिकाओं ने नुक्कड़ नाटक, व गीत के माध्यम से समाज में फैली हुई अज्ञानता, कुरीतियों तथा जीवन में अशिक्षा से होने वाले दुष्प्रभाव के बारे में बेहद अच्छा संदेश दिया।कार्यक्रम के दौरान विद्यालय की पांच रसोइयों को खण्ड शिक्षा अधिकारी अनिल कुमार मिश्र ने अंगवस्त्र देकर उन्हें सम्मानित किया।

कार्यक्रम की आयोजक नीति आयोग की ब्लॉक फेलो मधु गुप्ता ने कार्यक्रम में आए हुए सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम के दौरान, अब्दुल अजीज, हरिमोहन सिंह, राम निवास यादव, शब्बीर अनवर अंसारी, शमशुल हक, फौजिया नाज, सारिका श्रीवास्तव, इश्तियाक अहमद, जावेद अहमद, सावित्री चौधरी, विजय चौधरी, आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post