एस एस बी द्वारा निःशुल्क मानव व पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन
संजय पाण्डेय [ खुनुवां ]
43 वाहिनी सशस्त्र सीमा बल सीमा चौकी कपसिहवा कार्यक्षेत्र के गांव सिहोरवा में निःशुल्क मानव व पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया जिसमें मानव चिकित्सक डा. रतनदीप गौतम व पशु चिकित्सक अक्षयलाल ( वी.ओ.शोहरतगढ़) के द्वारा स्थानीय 251 नागरिकों व 64 पशुपालको के 425 पशुओं को निःशुल्क उपचार कर दवाइयां वितरित की गई।
एवं बीमारियों से बचाव के बारे में जानकारी दी गई।कार्यक्रम के दौरान सीमा चौकी प्रभारी बल कर्मी व अन्य गांव के कई संभ्रांत व्यक्ति और मौजूद ग्रामवासी उपस्थित रहे।
43वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के उप कमान्डेंट सुस्वपन कुंडु ने बताया कि,वाहिनी द्वारा सीमावर्ती क्षेत्र के लोगों के कल्याण हेतु समय समय पर नागरिक गतिविधि कार्यक्रम एवं जागरूकता अभियान जैसे कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है।जिससे बल के धेय वाक्य सेवा सुरक्षा और बन्धुत्व को सार्थक बनाया जा सके।