परीक्षा ड्यूटी का भुगतान बैंक खाते में होगा – कुलपति
जे पी गुप्ता
सिद्धार्थनगर। सिद्धार्थ विश्वविद्यालय कपिलवस्तु से संबद्ध महाविद्यालयों में केंद्राध्यक्षो सहकेंद्राध्यक्षो एवं कक्ष परिप्रेक्षकों की परीक्षा ड्यूटी का भुगतान उनके बैंक खाते में किया जाएगा।
सिद्धार्थ विश्वविद्यालय कपिलवस्तु सिद्धार्थनगर के परीक्षा नियंत्रक राकेश कुमार ने कुलपति प्रोफेसर हरि बहादुर श्रीवास्तव के आदेश के अनुक्रम में सभी संबद्ध महाविद्यालयों के केंद्र अध्यक्षों को पत्र निर्गत किया है। जिसमें कहा गया है कि परीक्षा 2022 से सम्बंधित परीक्षा का समस्त व्यय विशेष रुप से केंद्राध्यक्ष सहायक केंद्र अध्यक्ष एवं कक्ष परिप्रेक्षकों को भुगतान नगद न करके उनके खाते में हस्तांतरित किया जाए।
कुल सचिव राकेश कुमार ने बताया कि विगत वर्षों से लगातार यह शिकायत मिल रही थी साथ ही कई लिखित प्रकरण विश्वविद्यालय के पास आए थे जिसमें शिकायत की गई थी कि परीक्षा संपन्न करा लेने के उपरांत भी केंद्र पर विशेष रूप से कक्ष परिप्रेक्षकों को परीक्षा ड्यूटी का भुगतान नहीं किया जाता था। इससे विश्वविद्यालय को निस्तारण करने में भी समस्या आती थी और कक्ष परीक्षक को ड्यूटी के उपरांत पैसा भी प्राप्त नहीं होता था।
इसलिए कुलपति प्रोफेसर हरि बहादुर श्रीवास्तव द्वारा लिए गए निर्णय के अनुक्रम में सिद्धार्थ विश्वविद्यालय से संबंधित समस्त विद्यालयों को इस संबंध में लिखित निर्देश भेजा गया है और कहा गया है कि परीक्षा ड्यूटी से संबंधित भुगतान चेक से उनके खाते में किया जाए। ताकि किसी प्रकार की अनियमितता नहीं हो। उक्त जानकारी सूचना और जनसंपर्क अधिकारी डॉ अविनाश प्रताप सिंह ने दी है।