सिलाई मशीन देने के नाम पर चल रहा काली कमाई का खेल जिम्मेदार मौन
महेन्द्र कुमार गौतम
बांसी, सिद्धार्थनगर
किसी ने सच ही कहा है की भारत में पैसों की कमी नही,बस कमाने का तरीका मालूम होना चाहिए।
शायद इसी का उद्देश्य को लेकर कतिपय कंप्यूटर चलाने वाले दुकानदार विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना को ही लूटने का जरिया बना लिया है।
बांसी क्षेत्र के जिगिनिहिवा,बांसी,मिठवल, पथरा, डिडई,गौरागढ़,कुर्थिया, नासिरगंज,घोसियारी बाजार, काजीरुधौली खेसरहा सहित प्रत्येक गांवों में जमकर लूट खसोट जारी है।
चौंकाने वाली बात तो बात ये है की इन दुकानदारों के पास कोई वैध लाइसेंस भी नही है। इस कार्य में कुछ सीएससी संचालक भी गोरखधंधे में शामिल हैं।
जबकि विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना में कई प्रशिक्षण कार्यक्रम शामिल हैं।
आवेदन के उपरान्त प्रशिक्षण हेतु स्लिप दिया जा रहा जिसमे सिलाई मशीन देने की कोई बात अंकित नही है लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों की भोली भाली जनता जाने अनजाने में लुट रहें जिसपर शासन प्रशासन द्वारा चुप्पी और भी संदेह पैदा करती है.!