चांद गर्ल्स स्कूल महाविद्यालय में पांच दिवसीय स्काउट गाइड शिविर का समापन
इसरार अहमद
मिश्रोलिया सिद्धार्थनगर
चांद गर्ल्स स्कूल महाविद्यालय टेउवा ग्रांट तहसील इटवा जनपद सिद्धार्थनगर में पांच दिवसीय स्काउट गाइड के शिविर का आयोजन किया गया जिसमें B.Ed द्वितीय वर्ष के 100 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया |
स्काउट गाइड शिविर में जिला संगठन कमिश्नर सिद्धार्थनगर हरीश चंद्र यादव एवं नीतीश कुमार ओझा ,श्रीमती पूनम चतुर्वेदी, श्रीमती श्वेता मिश्रा, के द्वारा छात्र छात्राओं को रोवर रेंजर प्रशिक्षण दिया गया |
इस अवसर पर महाविद्यालय के B.Ed विभाग के विभागाध्यक्ष डॉक्टर संतोष कुमार सहायक प्रोफेसर देवेंद्र प्रजापति सहायक प्रोफेसर शिवराम पाण्डेय ,सहायक प्रोफेसर जगदीश यादव, सहायक प्रोफेसर राहुल यादव, सहायक प्रोफेसर असलम अंसारी एवं छात्र-छात्राओं के रूप में मनोज कुमार गुप्ता ,गीतांजलि त्रिपाठी स्काउट गाइड लीडर के रूप में तथा टीम लीडर में योगेंद्र राय, नौशाद अहमद
,प्रभा सिंह ,उर्मिला सैनी ,वैष्णवी श्रीवास्त, सुनील कुमार, किशन जी ,मुजाहिद ,संगीता विश्वकर्मा ने अपने कुशल नेतृत्व का परिचय दिया महाविद्यालय में आयोजित इस शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में श्री इश्तियाक अहमद खान उपस्थित रहे यह शिविर 26/03/2022 से प्रारंभ हुआ एवं समापन 30/03/2022 को हुआ।