बाल दिवस पर नई उपलब्धि बालक बना मनरेगा मजदूर –विकास खंड बढ़नी के ग्राम पंचायत जिया भारी में चल रहा मनरेगा कार्य

डिमांड के अनुरूप मौके पर दिखे साढ़े नौ लेबर

गुरु जी की कलम से

बढ़नी सिद्धार्थनगर।विकास खंड बढ़नी के ग्राम पंचायत जिया भारी में बृहस्पतिवार को चल रहे मनरेगा कार्य योजना में चौकी दार के घर से माटे के खेत तक चकरोड मिट्टी पटान कार्य के दौरान एक आशीष नाम के नाबालिग बालक को मनरेगा मजदूरी पर लगाया गया था।

साथ ही राम सूरज, कलीमुल्लाह, किरन, रुकसाना, गीता,सुलेखा, बाबुल्लाह, प्रभावती, शुभावती आदि ही मौके पर मौजूद रहे। जबकि इससे अधिक तीन गुना लोगों का नाम मास्टर रोल में दर्शाया गया था।

मनरेगा मजदूरी कर रहे कलीमुल्लाह ने बताया कि कल से हम लोग कार्य करना शुरु किये हैं। जिसमें कुल 10 लोग हैं।

इसी तरह कई ऐसे ग्राम पंचायत है, जहां मनरेगा कार्यों में मनरेगा मजदूरों के जगह पर नाबालिग लोगों को भी मनरेगा मजदूर बनाकर कार्य पर लगा दिया जाता है।

8 से 10 लोगों को काम पर लगाने के बाद रातोंरात करीब 4 दर्जन लोगों की हाजिरी लगाकर जमकर भ्रष्टाचार किया जा रहा। कुछ ग्राम पंचायतों में सिर्फ कागजों में कार्य दिखाकर सरकारी धन का बंदरबांट किया जाता है।

बढ़नी- ब्लाक के कई ऐसे रोजगार सेवक हैं, जो फोटो से फोटो खींचकर देर रात तक हाजिरी लगाकर जिम्मेदारों की मिलीभगत से मनरेगा योजना में जमकर भ्रष्टाचार कर रहे हैं।

सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार इस समय बढ़नी क्षेत्र के जियाभारी,मानपुर, खैरी उर्फ झुगंहवा,मड़नी, चम्पापुर, धनौरा बुजुर्ग, पिकौरा,बैदौली, मुजहना आदि ऐसे ग्राम पंचायत है। जहां पर मनरेगा कार्यों में जमकर धांधली व भ्रष्टाचार किया जा रहा है।

मौके पर विभाग से संबंधित कोई भी जिम्मेदार मौके पर मौजूद नहीं रहता है।
उक्त संबंध खंड विकास अधिकारी यशोवर्धन सिंह का कहना है कि मामले की जांच करवाकर आगे की कार्यवाही की जायेगी।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post