Siddhartha nagar – भारत से नेपाल साढ़े चार किलो चांदी ले जाते हुवे सुरक्षा एजेंसियों ने दबोचा

Kapilvastupost

ककरहवा- भारत नेपाल बार्डर पर सुरक्षा एजेंसियों के द्वारा चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस ने संदिग्ध किशोर को पकड़ की तलाशी ली तो उसके पास से 4.6 किलो चांदी की सिल्ली बरामद हुई। पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी व बरामद चांदी को कस्टम कार्यालय बढ़नी के सुपुर्द कर दिया है।

भारत से तस्करी कर नेपाल ले जाई जा रही चांदी की सिल्ली के साथ ककरहवा चौकी की पुलिस ने एक कम उम्र के लड़के को उस समय पकड़ लिया जब वह सीमा पार करने की फिराक में नो मैंस लैंड के पास के बाग में खड़ा था।

गिरफ्तार करने वाले ककरहवा चौकी इंचार्ज राकेश कुमार त्रिपाठी ने बताया कि संदिग्ध दिख रहे बाल अपचारी की तलाशी ली गई तो झोले से 4.6 किलो चांदी की सिल्ली बरामद हुई।

उसे किसी ने नेपाल सीमा में पहुंचाने के लिए दिया था। देने वाले के बारे में वह ज्यादा कुछ नहीं बता पा रहा है। उसे सीमापार करने पर एक व्यक्ति मिलता जिसे चांदी दे देनी थी। चौकी इंचार्ज ने बताया कि कस्टम एक्ट के तहत कार्रवाई कर आरोपी व बरामद चांदी को कस्टम कार्यालय बढ़नी के हवाले कर दिया गया है।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post