सिद्धार्थ नगर – कार और बाइक के भीषण एक्सीडेंट में बाइक सवार एक छात्र की घटनास्थल पर मौत दूसरा गंभीर रूप से घायल

Akhilesh Singh

सिद्धार्थनगर जिले के ढेबरुआ थानाक्षेत्र में एक भीषण सड़क दुर्घटना में एक किशोर की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया।

यह दुर्घटना सोमवार दोपहर खैरहनिया गांव के पास हुई, जब शोहरतगढ़ थानाक्षेत्र के बोहली निवासी रवि (18 वर्ष) और उसका भाई दीपक (15 वर्ष) बाइक से परसा से पथरदेइया स्थित अपने स्कूल बरसाती इंटर कॉलेज जा रहे थे।

इस दौरान, ढेबरुआ की तरफ से आ रही एक कार और छात्रों की बाइक में टक्कर हो गयी, जिससे दीपक की मौके पर ही मौत हो गई।

रवि गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शोहरतगढ़ ले जाया गया। वहां से उसे मेडिकल कॉलेज सिद्धार्थनगर भेज दिया गया है।

घटना की सूचना पर ढेबरूवा एस ओ संतोष सिंह मय हमराह घटना स्थल पर दिखे.

पुलिस ने बताया कि दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है और कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.

इस दुर्घटना के बाद, स्थानीय लोगों ने सड़क की खराब स्थिति एन एच 730 पर जगह जगह गड्ढे और यातायात प्रबंधन की कमी को लेकर सवाल उठाए हैं।

इस दुर्घटना में एक किशोर की मौत और दूसरे के घायल होने के बाद, स्थानीय लोगों ने सड़क सुरक्षा को लेकर चिंता व्यक्त की है।

बताते चलें कि हादसे की जगह सड़क पर बने एक छोटे ब्रिज के दोनों तरफ काफी बड़े गड्ढे थे जिसे मिट्टी से भर दिया गया है.

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post