![](https://kapilvastupost.in/wp-content/uploads/2024/12/IMG_20241216_121746-800x445.jpg)
![](https://kapilvastupost.in/wp-content/uploads/2024/12/IMG_20241216_121746-800x445.jpg)
सिद्धार्थनगर जिले के ढेबरुआ थानाक्षेत्र में एक भीषण सड़क दुर्घटना में एक किशोर की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया।
यह दुर्घटना सोमवार दोपहर खैरहनिया गांव के पास हुई, जब शोहरतगढ़ थानाक्षेत्र के बोहली निवासी रवि (18 वर्ष) और उसका भाई दीपक (15 वर्ष) बाइक से परसा से पथरदेइया स्थित अपने स्कूल बरसाती इंटर कॉलेज जा रहे थे।
इस दौरान, ढेबरुआ की तरफ से आ रही एक कार और छात्रों की बाइक में टक्कर हो गयी, जिससे दीपक की मौके पर ही मौत हो गई।
घटना की सूचना पर ढेबरूवा एस ओ संतोष सिंह मय हमराह घटना स्थल पर दिखे.
- बढ़नी – शैक्षणिक भ्रमण के दौरान दिखा छात्रों का उत्साह
- सिद्धार्थ नगर – कांग्रेस द्वारा 18 दिसंबर को विधानसभा घेराव के मद्देनजर जिलाध्यक्ष काजी सुहैल बस्ती जनपद में हुए गिरफ़्तार, कई नेताओं को किया हाउस अरेस्ट