दिल्ली से सिद्धार्थनगर आ रही बस अयोध्या में पलटी ,3 की मौत, 30 से अधिक घायल मृतकों को दो लाख आर्थिक मदद की घोषणा
सुजाता गौतम [ अयोध्या ]
हाईवे पर कल मंगलवार को सुबह 7:30 के लगभग दिल्ली से सिद्धार्थनगर आ रही बस हाईवे के कैंट थानांतर्गत मुमताज नगर के एनएच 27के पास हुआ ।जिसमे तत्काल 3 लोगो की मौत हो गई। और 30 से अधिक लोगो के घायल होने की संभावना जताई जा रही।
सूचना मिलने पर प्रशासन वा पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और राहत बचाव कार्य शुरू की। सूचना मिलने पर जिलाधिकारी नीतीश कुमार वा एसएसपी शैलेश कुमार पाण्डेय ने बेहतर इलाज हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया।
साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मृतकों के परिजनों को दो दो लाख आर्थिक मदद की घोषणा की है।
बताते चलें कि बस में बांसी बस्ती सिद्धार्थनगर डुमरियागंज के ज्यादातर लोग सवार थे |