रोटरी क्लब सिद्धार्थनगर के तत्वाधान में बुद्धवार को ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन
जे पी गुप्ता
सिद्धार्थनगर। रोटरी क्लब सिद्धार्थनगर के तत्वाधान में बुद्धवार को ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस रक्तदान शिविर में
डॉ० आर.बी. राम, डॉ० गोविन्द ओझा, शेष मणि प्रजापति, अतुल वर्मा, नितेश श्रीवास्तव, राजेश मौर्य, केशरी शुक्ला, सुनील कुमार, आदित्य, महेंद्र यादव, दिलीप कुमार, विशाल श्रीवास्तव ने रक्तदान किया।
रोटरी क्लब के चार्टर अध्यक्ष सांसद डुमरियागंज जगदंबिका पाल ने उक्त अवसर पर कहा कि रोटरी क्लब समाज के हर पायदान पर सदैव अपनी सेवा कार्यों को लेकर तत्पर रहती है। समाज की सेवा के उद्देश्य से इस रक्तदान शिविर का आयोजन किया। रक्तदान शिविर के माध्यम से रोटरी क्लब सिद्धार्थनगर के सभी पदाधिकारियों ने तमाम मरीजों के लिए एक वरदान के रूप में कार्य किया है।
उक्त अवसर पर उपस्थित मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य सलिल श्रीवास्तव ने रक्त दाताओं का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि रोटरी क्लब गठन के ठीक बाद से ही प्रशासन का हर स्तर पर सहयोग किया है। ब्लड बैंक विभाग की जानकारी के अनुसार वर्तमान में ब्लड बैंक में रक्त की कमी है। ऐसे में रोटरी क्लब के द्वारा किया गया यह रक्तदान का कार्यक्रम काफी सुखद है।
रोटरी क्लब के स्वास्थ्य निदेशक गोविंद ओझा ने बताया कि कोई भी स्वस्थ व्यक्ति 90 दिन में एक बार रक्तदान कर सकता है, इससे रक्तदाता का रक्तचाप ठीक रहता है व रक्तदाता को हार्ट अटैक आने की संभावना कम हो जाती है। इससे शरीर में किसी प्रकार की कोई कमी नहीं आती है।
रक्तदान कैंसर के खिलाफ भी बड़ा हथियार माना गया है। सचिव अरुण कुमार प्रजापति ने कहा कि समाज की सेवा और समाज के प्रति समर्पण भाव प्रमुख उद्देश्य है और हम इसे लगातार करते रहेंगे।
मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ० नीना वर्मा ने रक्तदाताओं के प्रति आभार व्यक्त किया। उक्त अवसर पर राधेश्याम पाण्डेय, सतीश चंद्र, बृजेश चौबे, उपाध्यक्ष संतोष श्रीवास्तव, नितेश पाण्डेय, अमित त्रिपाठी, अरुण कुमार त्रिपाठी, कैलाश मणि त्रिपाठी, अभय श्रीवास्तव, विकास पांडेय आदि की उपस्थित रहे।