नगर पालिका बांसी के लापरवाही से फल भरा ट्रक पलटा,ड्राइवर का पैर टूटा, क्लीनर भी चोटहिल
महेंद्र कुमार गौतम
बांसी / सिद्धार्थनगर : नगर पालिका परिषद बांसी के अवैध वसूली के कारण आज शाम लगभग 4 बजे बस्ती की तरफ से बांसी फल मंडी में अंगूर लादकर आ रहा ट्रक पलट गया जिसमे ड्राइवर वा खलासी को चोट लगने के साथ पैर टूट गया।
घटना की सूचना मिलने पर तत्काल एसएचओ बांसी मय फोर्स पहुंचे और व्यापारियों के सहयोग से ड्राइवर वा खलासी को हॉस्पिटल पहुंचाया।फिलहाल दोनों खतरे के बाहर हैं।
बताते चलें कि टैक्सी स्टैंड वसूली के नाम पर यहां पर पावर हाउस के सामने कुछ लोग डंडा लेकर बैठे रहते हैं और ड्राइवर विनोद जाटव के अनुसार आज भी ऐसा कुछ हुआ। वह अचानक पावर हाउस के सामने पहुंचा ही था के गुण्डो की तरह डंडा लेकर ट्रक के सामने पहुंच गए जिन्हें बचाने के चक्कर में ड्राइवर ने इमर्जेंसी ब्रेक लगाया और ट्रक असंतुलित होकर पलट गया।
बताते चले की ये पहली बार की घटना नही है इसके पहले भी उपनगर नरकटहा के एक व्यक्ति का इन्ही लोगो के कारण पैर टूट चुका है।
लेकिन चौंकाने वाली बात यह है कि तहसील/एसडीएम और कोतवाली से महज ये वसूली किसके इशारे पर हो रही थी और जिम्मेदारों को भनक तक नहीं लगी।