सिद्धार्थ नगर – बढ़नी कसबे में खाद्य सुरक्षा अधिकारियों ने दो किराना दुकानों से लिए नमूने, जांच जारी , व्यापारियों में हडकंप दुकानों का हुवा शटर डाउन

गुरु जी की कलम से 

बढ़नी – सिद्धार्थ नगर  खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने आज छापेमारी अभियान के तहत दो किराना दुकानों से खाद्य सामग्री के नमूने लिए। अधिकारियों ने यह कार्रवाई उपभोक्ताओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने और मिलावटी व नकली सामान की जांच के उद्देश्य से की।

सूत्रों के अनुसार, टीम ने दुकानों पर उपलब्ध खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता की जांच की और कुछ संदिग्ध सामग्री के सैंपल लिए। ये नमूने लैब परीक्षण के लिए भेजे जाएंगे, जिसके बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

खाद्य सुरक्षा अधिकारियों ने दुकानदारों को साफ-सफाई और गुणवत्तापूर्ण उत्पाद बेचने के निर्देश दिए हैं। यदि जांच रिपोर्ट में कोई अनियमितता पाई जाती है, तो संबंधित दुकानदारों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

बताते चलें कि नगर पंचायत बढ़नी बाजा में खाद्य विभाग सिद्धार्थनगर एवं बस्ती के अधिकारियों ने छापा मारकर माल गोदाम रोड गोला बाजार में दो दुकानों से नमूने लिया |
खाद्य  विभाग के सिद्धार्थ नगर एवं बस्ती के अधिकारियों ने
छापा मारा सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार खाद्य विभाग सिद्धार्थनगर एवं बस्ती के अधिकारियों ने उपनगर बढ़नी बाजार में दो थोक व्यापारियों के यहां से  नमूने लिया |

खाद्य विभाग के अधिकारियों के आने की खबर मिलते ही  बाजार में दुकान बंद हो गई |बताया जाता है कि साहब  के बढ़नी बाजार में पहुंचने की खबर पहले ही टेलीफोन द्वारा एक व्यापारीको सू मिल गई थी |

जैसे ही उसे सूचना मिली  उसने अपने व्यवसायी भाइयों को अवगत करा दिया की साहब आ रहे हैं‌ सूचना पाकर के व्यापारियों ने अपनी दुकान बंद करना शुरू कर दिया साहब  के पहुंचने के पहले ही किराना और होटल आदि की दुकान फटाफट बंद हो गयी थीं

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post
14:21