Skip to content

KapilvastuPost
समाजवादी पार्टी लोहिया वाहिनी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सागर पाठक के द्वारा विधानसभा क्षेत्र शोहरतगढ़ के पकडिहवा में समाजवादी पीडीए चर्चा कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सागर पाठक ने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि ये सरकार रोजगार नहीं देती है सिर्फ बेरोजगारी बढ़ा रही है।
मंहगाई और गरीबी बढ़ती जा रही है इस सरकार में स्वास्थ्य , शिक्षा इतना मंहगा कर दिया है कि गरीब आदमी रुपए के अभाव में दम तोड़ दे रहा है।
भाजपा सरकार कभी मंहगाई पर बात नहीं करती न किसानों के एम0एस0पी0 की गारंटी दे पा रही है। ये बिजली के बिल को बढ़ा दिए है बिजली बिल के बढ़ाने के सवाल पर घाटे की बात करते है।
सिर्फ पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम का एक लाख करोड़ से अधिक की परियोजना को 15 हजार करोड़ में अपने चहेते अडानी के हाथों बेचना चाहते है।
मंहगाई दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। डीएपी खाद की सब्सिडी को भी खत्म करना चाहते है। थाना, तहसील और ब्लॉक में भ्रष्टाचार और लूट भाजपा सरकार में जम कर किया जा रहा है।
आप लोगों को अपने ही सरकार में धर्म को खतरे में बताकर आप लोगों को गुमराह करके वोट ले लेते है। आप सभी को अपने अधिकार के लिए भाजपा से लड़ना पड़ेगा अगर इन्हें सत्ता से बेदखल नहीं करोगे तो देश को तानाशाही के तरफ ले जाकर आपके वोट के अधिकार को भी खत्म कर देंगे।
संविधान ने सभी को एक वोट का अधिकार दिया है जिस दिन वोट का अधिकार चला जाएगा तो पिछड़ों और दलितों को भाजपा नहीं पूछेगी। समाजवादी पार्टी आप लोगों की हितैषी पार्टी है जब हमारी सरकार थी तब गरीबों की सेवा के लिए 102, 108 और डायल 100 की सुविधा दिया गया था गांव की गरीब महिलाओं को 500 रूपये हर महीने पेंशन दिया जाता था जिसको इस सरकार ने बंद कर दिया है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष समाजवादी पार्टी सिद्धार्थनगर लालजी यादव जी ने किया । जिलाअध्यक्ष लालजी यादव ने कहां की भाजपा सरकार से जनता त्रस्त हो चुकी ये सरकार सिर्फ और सिर्फ पूंजिपतियों को फायदा पहुंचाने वाली सरकार है।
कार्यक्रम का संचालन बूथ अध्यक्ष रामकेवल यादव ने किया l कार्यक्रम में सर्वश्री राम केवल यादव ,इंद्रमोहन यादव ,रमेश भारती ,रामधनी, पप्पू नगर अध्यक्ष यूथ ब्रिगेड बढ़नी , राम जी अग्रहरि, सर्वजीत निषाद, राम सूरत यादव, , विश्वनाथ यादव,, मुकेश शर्मा , सूरज निषाद प्रकाश यादव पूर्व प्रधान रेकहट , सहित क्षेत्र की जनता मौजूद रही।
error: Content is protected !!