Skip to content

Kapilvastupost
सदर थाना क्षेत्र के रेहरा गांव में शनिवार की देर रात दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। इसमें एक युवक की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
वहीं पुलिस ने तहरीर के आधार पर दंपति व बेटे के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। घटना भूमि विवाद को लेकर होना बताया जा रहा है।
सदर थाना क्षेत्र के रेहरा गांव निवासी महेंद्र प्रताप नारायण मिश्र ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उनका पुत्र आदर्श मिश्र (25) व भतीजा विकास मिश्र शनिवार को गांव के ही हरीराम पुत्र भागीरथी के सड़क दुर्घटना में घायल हो जाने पर उसे लेकर जिला अस्पताल दवा कराने गए थे।
वह देर रात जिला अस्पताल से वापस घर आ रहे थे तभी गांव के मंदिर के पास सड़क पर गांव के ही नागेंद्र प्रताप मिश्र, उनका बेटा आर्यन व पत्नी कात्यायनी मिश्रा ने आदर्श पर लाठी-डंडा व लोहे की राड से हमला कर दिया।
विकास बीच बचाव किया पर असफल होने पर हमें आकर बताया। हम बेटे को लेकर जिला अस्पताल चले गए। जिला अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। सदर थाना प्रभारी संतोष तिवारी ने बताया कि रेहरा निवासी नागेंद्र प्रताप मिश्र, आर्यन मिश्र व कात्यायनी मिश्रा पर केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है।
error: Content is protected !!