सिद्धार्थ नगर – प्रशासन की बड़ी कार्रवाई,अवैध ईंट भट्ठा सील , बिना परमिशन के ईंट भट्टे नहीं होंगे संचालित

Kapilvastupost

सिद्धार्थनगर। नौगढ़ तहसील क्षेत्र के तिलकहना हरिदासपुर में प्रशासन ने सख्त कदम उठाते हुए एक अवैध रूप से संचालित ईंट भट्ठे को सील कर दिया
। यह कार्रवाई भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला अध्यक्ष खालिक रहमान की शिकायत पर की गई।

नायब तहसीलदार विजय श्रीवास्तव के नेतृत्व में मौके पर पहुंचकर अवैध ईंट भट्ठे को सील कर दिया। फायर ब्रिगेड की टीम ने तत्परता दिखाते हुए भट्ठे में पानी डालकर जलती हुई आग को बुझाया, जिससे अवैध कार्य पूरी तरह ठप हो गया।

इस दौरान मोहाना थाना पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर मौजूद रही। प्रशासन की इस कार्रवाई से अवैध ईंट भट्ठा संचालकों में हड़कंप मच गया है।

नायब तहसीलदार विजय श्रीवास्तव ने बताया कि जिले में अवैध ईंट भट्ठों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी, और बिना अनुमति संचालित किसी भी ईंट भट्ठे को बख्शा नहीं जाएगा।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post
23:04