शोहरतगढ़ – बार एशोसिएशन शोहरतगढ़ के अध्यक्ष बने दया सागर पाठक

दया सागर पाठक अपने व्यवहारपूर्ण तरीकों और अधिवक्ताओं के हितों के लिए हमेशा ही तत्पर रहे हैं जिस कारण से इससे पहले भी वह कई बार तहसील इकाई में अध्यक्ष पद को सुशोभित कर चुके हैं।

गुरु जी की कलम से

बार एशोसिएशन शोहरतगढ़ का चुनाव बुधवार को सम्पन्न हुये चुनाव में एसोसिएशन के अध्यक्ष पद पर एडवोकेट दयासागर पाठक व महामंत्री पद पर बृजेश दत्त शुक्ल , और लेखापरीक्षक पद रेड्डीवाल मिश्र चुने गये।

बार एशोसिएशन शोहरतगढ़ तहसील इकाई का चुनाव प्रक्रिया चुनाव अधिकारी अधिवक्ता राम गोपाल पांडेय, सहाबुद्दीन, विशाल श्रीवास्तव की देखरेख में बुधवार को अधिवक्ता सभागार में पूर्ण हुआ।

कुल 66 अधिवक्ताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

मतदान के उपरांत मतगणना हुयी और चुनाव अधिकारी ने परिणाम घोषित किया। जिसमें अध्यक्ष पद उम्मीदवार अधिवक्ता दया सागर पाठक को 35 मत मिले, जबकि अध्यक्ष पद दूसरे प्रत्याशी श्रवण कुमार श्रीवास्तव को 30 वोट हासिल हुआ।

पांच मतों से दयासागर पाठक ने जीत हासिल किया।

महामंत्री पद प्रत्याशी बृजेश दत्त शुक्ल ने 27 वोट पाकर मनीष श्रीवास्तव को एक वोट से शिकस्त दे दी। मनीष श्रीवास्तव को 26 मत मिले।

महामंत्री पद प्रत्याशी को मतों से सन्तोष करना पड़ा। लेखापरीक्षक पद उम्मीदवार रेड्डीवाल मिश्र को 53 वोट मिला तथा ज्वाला प्रसाद गुप्ता 13 मत पाकर दूसरे स्थान पर रहे।

रेड्डीवाल 40 मतों के भारी अंतर से जीतने में कामयाब रहे। इस दौरान शंभू नाथ गुप्ता, गोपाल मिश्रा, चंदन श्रीवास्तव, प्रमोद पाठक, मोहम्मद अयूब खान, अरविंद कुमार, विशाल श्रीवास्तव, शहाबुद्दीन, रामगोपाल पांडेय आदि लोग मौजूद रहे।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post
13:36