शोहरतगढ़ ब्लॉक पर तैनात ग्राम पंचायत अधिकारी राधेश्याम चौधरी व सुभाष चंद्र को सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) पद पर प्रोन्नति को लेकर बी डी ओ सतीश कुमार सिंह ने किया सम्मानित
निज़ाम अंसारी
शोहरतगढ़ / सिद्धार्थनगर : शोहरतगढ़ ब्लॉक पर कार्यरत रहे वरिष्ठ ग्राम पंचायत अधिकारी राधेश्याम चौधरी व सुभाष चंद्र को सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) पद पर प्रोन्नति को लेकर खण्ड विकास अधिकारी सतीश कुमार सिंह की अगुवाई में उन्हें सम्मानित किया गया।
बताते चलें ड्यूटी के दौरान वरिष्ठ सचिव राधेश्याम चौधरी और सुभाष चंद्र हमेशा अपने कार्यों और दायित्वों के प्रति सजग रहें। इनके नियंत्राधिन ग्राम पंचायतों में ग्राम प्रधान भी उनके कार्यों से खुश रहते थे। मिली जानकारी के।मुताबिक सचिव राधेश्याम चौधरी जी का कानपुर देहात तो सुभाष चंद्र जी का सीतापुर जनपद में प्रोन्नति हुआ है।
अलीदापुर ग्राम प्रधान पंकज चौबे ने कहा की बड़े भाई के रूप में सचिव राधेश्याम चौधरी जी का सानिध्य में मिलता रहा है, ग्राम पंचायतों के विकास में उनका काफी सहयोग मिलता था। उनकी कमी लोगों को खलेगी। इसके साथ ही ग्राम प्रधान प्रतिनिधि विनोद शर्मा ने कहा कि जब से मैं ग्राम प्रधान प्रतिनिधि के रूप में ग्राम पंचायत में विकास से संबंधित कार्य करता था, तो सचिव सुभाष जी हमेशा विकास की रूप रेखा पर चर्चा करते थे।
इस दौरान खण्ड विकास अधिकारी सतीश कुमार सिंह, ग्राम प्रधान पंकज चौबे, परसोहिया नानकार प्रधान प्रतिनिधि जावेद, प्रधान प्रतिनिधि विक्रम यादव, ग्राम प्रधान अजय चौधरी, प्रधान प्रतिनिधि सुनील सिंह, रोजगार सेवक राजेन्द्र शुक्ला, विजय दुबे, अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी प्रशांत श्रीवास्तव, ब्लॉक लेखाकार राकेश गौड़, लिपिक मुस्ताक अहमद, मैनुद्दीन, मकसूद आदि मौजूद रहे।