सरकारी काम में बाधा डालने पर नगर पंचायत अध्यक्ष पुत्र सौरव गिरफ्तार

क़स्बे के व्यापारियों की एकता के आगे कोई भी जांच टीम चाहे खाने पीने के सामानों में मिलावट , सेल्स टैक्स इनकम टैक्स, एस एस बी की रेड को रोकने में सफलता मिली है ,यह पहली बार है जब प्रशासन अपने मकसद में कामयाब हुवा है |

संजय पाण्डेय / निज़ाम अंसारी

शोहरतगढ़ /सिद्धार्थ नगर : क़स्बा शोहरतगढ़ में बिजली निगम की टीम के छापा मारने और जांच में अवरोध उत्पन्न करने के मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर चेयरमैन प्रतिनिधि सौरभ गुप्ता समेत दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। बिजली निगम की टीम ने पुलिस को तहरीर देकर चेयरमैन प्रतिनिधि पर बिजली चोरी का भी आरोप लगाया है। मौके पर पहुंचे विधायक विनय वर्मा ने नगर पंचायत अध्यक्ष बबिता कसौधन से स्थिति की जानकारी ली।

पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड वाराणसी के प्रवर्तन दल ने बुधवार शोहरतगढ़ कस्बे में घरों पर छापा मारा। छापे में कई उपभोक्ता बिजली कनेक्शन के मीटर से बाईपास कर एसी, फ्रीज कूलर चलाते पकड़े गए। शोहरतगढ़ नगर पंचायत अध्यक्ष के प्रतिनिधि सौरभ गुप्ता एवं उनके समर्थकों ने छापा मारने का विरोध शुरू कर दिया। इसके चलते बिजली निगम की टीम ने कार्रवाई स्थगित कर दी और थाने पहुंच गई।

सरकारी कार्य में बाधा डालने व बिजली चोरी का आरोप लगाते हुए तहरीर देकर पुलिस से मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की मांग की। शोहरतगढ़ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर दो लोग को गिरफ्तार कर लिया।अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खंड आरके कुशवाहा ने बताता कि पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड वाराणसी की टीम शोहरतगढ़ कस्बे में बिजली चोरी रोकने के लिए छापा मार रही थी। इसमें नगर पंचायत अध्यक्ष के घर सहित कई उपभोक्ता बिजली मीटर में बाईपास कर एसी, फ्रीज आदि उपकरण चलाते हुए पकड़े गए।

इस बीच नगर पंचायत adhyaksha के पुत्र सौरभ गुप्ता अपने समर्थकों के साथ हंगामा किया। किसी तरह टीम वहां से निकलकर शोहरतगढ़ थाने पहुंची और सरकारी कार्य में बाधा डालने व बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराई। शोहरतगढ़ थानाध्यक्ष जय प्रकाश दूबे ने बताया कि विद्युत टीम की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

सौरभ गुप्ता व एक अन्य को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तारी के बाद शांति व्यवस्था के लिए चिल्हिया थाना अध्यक्ष ज्ञानेंद्र कुमार राय मय फोर्स, ढेबरुआ थानाध्यक्ष जीवन त्रिपाठी, कठेला समय माता थाना अध्यक्ष सौदागर राय मय फोर्स सहित क्यूआरटी टीम ने कस्बे में फ्लैग मार्च किए।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post