बाबा साहब से प्रेरणा लेकर बच्चो को शिक्षित बनाना चाहिए

जे पी गुप्ता

सिद्धार्थनगर। देश के संविधान के निर्माता डाॅ0 भीमराव अम्बेडकर का जन्म दिवस कार्यक्रम शनिवार को लोहिया कला भवन में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मंत्री सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम खादी ग्रामोद्योग, रेशम उद्योग, हथकरघा तथा वस्त्रोद्योग विभाग, उ0प्र0 सरकार राकेश सचान, सांसद जगदम्बिका पाल, विधायक इटवा माता प्रसाद पाण्डेय, जिलाध्यक्ष भाजपा गोविन्द माधव, जिलाधिकारी दीपक मीणा, मुख्य विकास अधिकारी पुलकित गर्ग द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर तथा उनके चित्र पर माल्यार्पण कर शुभारम्भ किया गया।

डाॅ0 भीमराव अम्बेडकर के जन्म दिवस कार्यक्रम के अवसर पर मुख्य अतिथि मंत्री सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम खादी ग्रामोद्योग, रेशम उद्योग, हथकरघा तथा वस्त्रोद्योग विभाग, उ0प्र0 सरकार राकेश सचान ने बुद्ध की धरती को प्रणाम करते हुए कहा कि आज पूरे देश में डा0 अम्बेडकर जयंती मनाया जा रहा है। बाबा साहब हम सभी के लिए उदाहरण है कि शिक्षा से सब कुछ मिल सकता है।

उस समय समाज में ऊंच-नीच, जाति-पाति का भेदभाव की भावना थी तब भी बाबा साहब ने उच्च शिक्षा प्राप्त की तथा हमारे देश के प्रथम कानून मंत्री बने तथा संविधान सभा के अध्यक्ष बने। बाबा साहब द्वारा किये गये कार्येा की सराहना करते हुए मंत्री ने कहा कि संविधान में नियम बनाये गये है कि सबको बराबर का अधिकार मिले।

हम सभी लोगो को बाबा साहब से प्रेरणा लेकर बच्चो को शिक्षित बनाना चाहिए। मंत्री ने कहा कि एक जनपद एक उत्पाद में काला नमक चावल पैदा करके नम्बर 1 बना है। हम इसे एक जनपद एक उत्पाद में बढ़ावा देगे। उन्होंने कहा कि मुद्रा लोन तथा मुख्यमंत्री लोन योजना की धनराशि रू. 25.00 लाख से बढ़ाकर 1.00 करोड़ कर दिया गया है।

मुख्यमंत्री के नेतृत्व में प्रदेश में कानून व्यवस्था सुदृढ़ है। इसके साथ ही मंत्री ने उपस्थित सभी लोगो को अम्बेडकर जंयती की बधाई दी। सांसद जगदम्बिका पाल ने कहा कि हमारे देश के संविधान की देन है कि आज भारत का लोकतंत्र विश्व का सबसे बड़ा लोकतंत्र है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बाबा साहब से जुड़े पांच स्थलो को पंच तीर्थ की संज्ञा दी है।

प्रधानमंत्री द्वारा डा0 अम्बेडकर अन्तर्राष्ट्रीय शोध पीठ की स्थापना नई दिल्ली में की गयी है। विधायक इटवा माता प्रसाद पाण्डेय ने कहा कि देश की आजादी में बाबा साहब का विशेष योगदान रहा है। बाबा साहब ने जो संविधान हमारे देश को दिया है उसमें सबको बराबर का अधिकार प्राप्त है।

जिलाधिकारी दीपक मीणा ने कहा कि डा0 अम्बेडकर ने संविधान में समाज के प्रत्येक वर्ग के लोगो को बराबर का अधिकार दिया है। मुख्यमंत्री के निर्देश के क्रम में भव्य रूप से डा0 भीमराव अम्बेडकर जंयती मनाया जा रहा है।
इस अवसर पर विद्युत चालित चाक 25 लाभार्थियों को दिया गया।

उ0प्र0 अनुसूचित जाति वित्त विकास निगम द्वारा संचालित 04 लाभार्थियों को सिलाई मशीन दिया गया। पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय आश्रम पद्धति इन्टर कालेज धनगढ़िया के शिक्षा सत्र 2020-21 में कक्षा-10 की छात्रा रूपा कन्नौजिया प्रथम, सुमित्रा द्वितीय तथा ज्योति मौर्या तृतीय स्थान प्राप्त होने पर मेडल तथा प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन नितेश पाण्डेय द्वारा किया गया।

इस अवसर पर उपरोक्त के अतिरिक्त रामजियावन मौर्या, पूर्व जिलाध्यक्ष लालजी त्रिपाठी, राम कुमार कुंवर, जिला विकास अधिकारी शेषमणि सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी डा0 राहुल गुप्ता, उपायुक्त उद्योग दयाश्ंकर सरोज, जिला ग्रामोद्योग अधिकारी शिवदत्त तथा अन्य अधिकारी व कर्मचारी, स्कूल की छात्रांए व अन्य लोग उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post