नामांकन के लक्ष्य को पूरा करने में कारगर साबित होगी स्कूल चलो अभियान की रैली: सत्य प्रकाश राही
कलीमुल्लाह
बर्डपुर, सिद्धार्थनगर 13 अप्रैल ।गुणवत्ता युक्त शिक्षा देश और प्रदेश सरकार की प्राथमिकता है। कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित न रहे, सभी बच्चे परिषद के सरकारी स्कूल में अपना नामांकन कराएं, जन जागरूकता के उद्देश्य से निकलने वाली स्कूल चलो अभियान की यह रैली बेहद कारगर सिद्ध होगी, और नामांकन के लक्ष्य को पूरा करने में सहायक सिद्ध होगी।
उपरोक्त आशय का विचार कपिलवस्तु विधायक प्रतिनिधि सत्य प्रकाश राही ने ब्लॉक संसाधन केंद्र बर्डपुर में जन जागरुकता के उद्देश्य से निकलने वाले ब्लॉक स्तरीय स्कूल चलो अभियान की रैली में उपस्थित छात्र छात्राओं अभिवावकों व शिक्षक शिक्षिकाओं को संबोधित करते हुए व्यक्त किया।
सबसे पहले छात्र छात्राओं व शिक्षक शिक्षिकाओं द्वारा निकलने वाली स्कूल चलो अभियान की रैली को हरी झंडी दिखाकर विधायक प्रतिनिधि सत्य प्रकाश राही ने स्वयं उनके साथ पूरे बर्डपुर नगर का भ्रमण किया|
तत्पश्चात खण्ड शिक्षा अधिकारी अनिल कुमार मिश्र के नेतृत्व में शिक्षकों की स्कूल चलो अभियान के बाइक रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। ब्लॉक स्तर पर पहली बार शिक्षकों द्वारा निकाली गई बाइक रैली बर्डपुर से निकलकर मोहनाजोत, बहादुरपुर, परसा, गौरा बाजार, काशीपुर आमा, मधुबेनिया, बढ़या होते हुए बीआरसी पर आकर समाप्त हुआ। रास्ते में पड़ने वाले सभी विद्यालय के छात्र छात्राओं व शिक्षकों ने बाइक रैली का जोरदार स्वागत किया।
समापन के अवसर पर स्कूल चलो अभियान की रैली में आए हुए सभी अतिथियों व शिक्षक शिक्षिकाओं तथा छात्र छात्राओं का खण्ड शिक्षा अधिकारी अनिल कुमार मिश्र ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए आभार व्यक्त किया। और सभी शिक्षकों को नामांकन के लक्ष्य को अनिवार्य रूप से पूरा करने का आह्वान किया।
रैली का सफल संचालन पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला महामंत्री कलीमुल्लाह ने किया। उक्त अवसर पर जिला समन्वयक प्रशिक्षण एससी शुक्ला, शैलेन्द्र कुमार मिश्र, महेश प्रसाद, अतुल कुमार, भाजपा मंडल अध्यक्ष नितेश पाण्डेय, अनीता पाण्डेय, भानू सिसोदिया, रेनू यादव, अंब्रीश श्रीवास्तव, इश्तियाक अहमद, जुबेर अहमद उस्मानी, शारदा देवी, अंजना निरंजन, शमशुल हक, सेराज अहमद, रामसेवक, बुद्धिराम, सावित्री, विवेक गोस्वामी, संतोष उपाध्याय, रजत तिवारी, फूलचन्द जयसवाल, पवन पाठक, भानु सिंह, जितेन्द्र कुमार आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।