गोल्हौरा में स्वर्ण व्यवसायी की लूट व हत्या का खुलासा: पुलिस मुठभेड़ में तीन घायल अभियुक्त गिरफ्तार, दो और दबोचे गए, हथियार और जेवरात बरामद
Nizam Ansari
सिद्धार्थनगर। एसओजी, सर्विलांस व थाना गोल्हौरा पुलिस की संयुक्त टीम ने स्वर्ण व्यवसायी प्रभंजन कुमार की निर्मम हत्या व लूट की गुत्थी को सुलझा लिया है। पांच शातिर अपराधियों को गिरफ्तार कर पुलिस ने लूटे गए जेवरात, हथियार व दो मोटरसाइकिल बरामद कर ली है। पकड़े गए तीन अभियुक्तों को पुलिस मुठभेड़ के दौरान गोली लगी, जबकि दो को बाद में अभियुक्तों की निशानदेही पर पकड़ा गया। घटना के सफल अनावरण पर पुलिस टीम को पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर डॉ. अभिषेक महाजन द्वारा ₹25,000/- नकद पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
घटना का विवरण
दिनांक 11 अप्रैल 2025 की रात थाना गोल्हौरा क्षेत्र अंतर्गत स्वर्ण व्यवसायी प्रभंजन कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। बदमाशों ने उनके पास मौजूद सोने-चांदी के गहनों से भरा बैग लूट लिया था। इस संबंध में थाना गोल्हौरा पर मु0अ0सं0 36/2025 धारा 103(1), 309(6), 3(5) बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।
घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक महाजन ने स्वयं घटनास्थल का निरीक्षण किया और थाना गोल्हौरा, एसओजी तथा सर्विलांस टीम की संयुक्त विशेष टीम का गठन किया।
पुलिस मुठभेड़ और गिरफ्तारी
दिनांक 12/13 अप्रैल 2025 की रात मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि लूट व हत्या के संदिग्ध नीबियहवा-कोल्हुई मुख्य मार्ग से गुजरने वाले हैं। पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान एक मोटरसाइकिल पर सवार तीन संदिग्धों को रोकने का प्रयास किया। संदिग्धों ने पुलिस पर फायरिंग की, जिसमें थानाध्यक्ष गोल्हौरा की बुलेटप्रूफ जैकेट पर गोली लगी, लेकिन वे बाल-बाल बच गए। जवाबी कार्रवाई में तीनों अपराधी घायल हो गए और पकड़े गए।
Video Player
00:00
00:00