Skip to content

Nizam Ansari
सिद्धार्थनगर। एसओजी, सर्विलांस व थाना गोल्हौरा पुलिस की संयुक्त टीम ने स्वर्ण व्यवसायी प्रभंजन कुमार की निर्मम हत्या व लूट की गुत्थी को सुलझा लिया है। पांच शातिर अपराधियों को गिरफ्तार कर पुलिस ने लूटे गए जेवरात, हथियार व दो मोटरसाइकिल बरामद कर ली है। पकड़े गए तीन अभियुक्तों को पुलिस मुठभेड़ के दौरान गोली लगी, जबकि दो को बाद में अभियुक्तों की निशानदेही पर पकड़ा गया। घटना के सफल अनावरण पर पुलिस टीम को पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर डॉ. अभिषेक महाजन द्वारा ₹25,000/- नकद पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
घटना का विवरण
दिनांक 11 अप्रैल 2025 की रात थाना गोल्हौरा क्षेत्र अंतर्गत स्वर्ण व्यवसायी प्रभंजन कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। बदमाशों ने उनके पास मौजूद सोने-चांदी के गहनों से भरा बैग लूट लिया था। इस संबंध में थाना गोल्हौरा पर मु0अ0सं0 36/2025 धारा 103(1), 309(6), 3(5) बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।
घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक महाजन ने स्वयं घटनास्थल का निरीक्षण किया और थाना गोल्हौरा, एसओजी तथा सर्विलांस टीम की संयुक्त विशेष टीम का गठन किया।
पुलिस मुठभेड़ और गिरफ्तारी
दिनांक 12/13 अप्रैल 2025 की रात मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि लूट व हत्या के संदिग्ध नीबियहवा-कोल्हुई मुख्य मार्ग से गुजरने वाले हैं। पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान एक मोटरसाइकिल पर सवार तीन संदिग्धों को रोकने का प्रयास किया। संदिग्धों ने पुलिस पर फायरिंग की, जिसमें थानाध्यक्ष गोल्हौरा की बुलेटप्रूफ जैकेट पर गोली लगी, लेकिन वे बाल-बाल बच गए। जवाबी कार्रवाई में तीनों अपराधी घायल हो गए और पकड़े गए।
गिरफ्तार अभियुक्तों में शामिल हैं:
सतीश गौड़ पुत्र शिवदीन गौड़
रोहन चौहान पुत्र छोटे लाल चौहान
कृष्णा उर्फ किशन पुत्र निबर
इनकी निशानदेही पर दो अन्य अभियुक्तों को भी गिरफ्तार किया गया:
राजू शर्मा पुत्र तारकेश्वर शर्मा (रेकी करने वाला)
कन्हैया श्रीवास्तव पुत्र आशीष श्रीवास्तव
पूछताछ में खुलासा
पूछताछ में सतीश गौड़ ने बताया कि उसकी बहन की शादी के लिए पैसे की जरूरत थी। राजू के पिता की मृत्यु हो चुकी थी, जिससे वह भी आर्थिक संकट में था। उन्होंने मिलकर स्वर्ण व्यवसायी को लूटने की योजना बनाई। रेकी का जिम्मा राजू को दिया गया। 11 अप्रैल को चारों आरोपियों ने दो मोटरसाइकिल पर जाकर प्रभंजन को रास्ते में रोका। विरोध पर रोहन ने गोली चला दी जिससे प्रभंजन की मौत हो गई और आरोपी लूट का सामान लेकर फरार हो गए।
बरामद सामान
एक पिस्टल 32 बोर, 2 जिंदा और 2 खोखा कारतूस दो देशी तमंचा 315 बोर, 2 खोखा व 2 जिंदा कारतूस
चांदी के जेवरात: 3 जोड़ी पायल, 44 बिछुवा, 7 ताबीज, 1 अंगूठी
₹1500 नगद
2 मोटरसाइकिल
जेवर रखने का पर्श (प्रभंजन ज्वेलर्स का छपा हुआ)
एक डायरी, एक रसीद बुकलेट (प्रभंजन की)
5 मोबाइल फोन
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम
बृजेश सिंह (थानाध्यक्ष, गोल्हौरा)
उ0नि0 जीवन त्रिपाठी (प्रभारी, एसओजी)
उ0नि0 दिनेश सरोज (प्रभारी, सर्विलांस)
उ0नि0 रणविजय सिंह, राकेश कुमार
मु0आ0 राजीव शुक्ला, आशुतोष दुबे, दिलीप कुमार, वीरेन्द्र तिवारी, रोहित चौहान, जनार्दन प्रजापति, सत्येन्द्र यादव, छविराज यादव (एसओजी)
मु0आ0 विनोद कुमार, जयसिंह चौरसिया, तेजबहादुर यादव, रणविजय यादव (थाना गोल्हौरा)
पुलिस की तत्परता व सटीक कार्रवाई ने सिद्धार्थनगर को एक बड़े आपराधिक कांड से राहत दिलाई है। पुलिस अधीक्षक ने टीम को बधाई देते हुए अपराधियों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।
error: Content is protected !!