आरोग्य मेले में हो रहा निशुल्क इलाज,कोई भी गरीब अब इलाज से वंचित नही रहेगा
महेंद्र कुमार गौतम
बांसी,सिद्धार्थनगर
शासन प्रशासन गरीब बेसहारा लोगों के इलाज के लिए कटिबद्ध है जिसके तहत आरोग्य मेले का आयोजन प्रत्येक रविवार को पूरे प्रदेश के सभी ग्राम सभाओं में में इसका आयोजन किया जा रहा है जहां मुफ्त दवाएं वा जांच की सुविधा उपलब्ध रहती है।
उपरोक्त बातें सिद्धार्थनगर के मुख्य चिकित्साधिकारी ने तिलौली (मिठवल) स्वास्थ्य मेले में कही।
इस दौरान प्रभारी चिकित्सा अधिकारी एस के भारती ने मेले को संबोधित करते हुए कहा कि
शासन ने प्रत्येक व्यक्तियों तक इलाज हेतु ऐसा कदम उठाया है जिस से गरीब बेसहारा लोगों को इलाज हेतु दर दर भटकना न पड़े।
मेले को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि सरकार गरीबों के इलाज हेतु सदैव तत्पर है जिसके तहत 5 लाख तक का इलाज हेतु आयुष्मान कार्ड जिनका लिस्ट में में नाम है या अंत्योदय कार्ड धारक हैं उनके लिए कार्ड किसी भी अधिकृत सीएससी केंद्र अथवा पीएचसी तिलौली में आकर बनवा सकता है।
इस दौरान कई मरीजों का मुफ्त चैकअप और दवाओं का वितरण किया गया।
मेले में इस दौरान मेले में डॉ.रोहित वर्मा, बी के सिंह,कुशल टंडन, धर्मेंद्र विश्वकर्मा, राधेश्याम, वा कई अन्य डॉक्टर्स अश्वनी कुमार,सुनील चौधरी,मनोज चौधरी सहित आरोग्य मित्र मनोज कसौधन वा क्षेत्रीय आशा वा आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की उपस्थिति रही।
कार्यक्रम का संचालन डॉ.रविशंकर त्रिपाठी ने किया।