कर्मचारी प्रतिनिधि मण्डल ने नवागत जिलाधिकारी से की औपचारिक मुलाकात
निज़ाम अंसारी
सिद्धार्थ नगर।राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद का प्रतिनिधि मण्डल नवागत जिलाधिकारी संजीव रंजन से कलेक्ट्रेट में औपचारिक मुलाकात कर जिले के कर्मचारियों के तरफ से स्वागत किया। जिलाधिकारी ने प्रतिनिधि मण्डल के सदस्यों से परिचय प्राप्त कर शासन के मंशा के अनुरूप निर्भीक होकर कार्य करने को कहा जिलाधिकारी ने कहा कि सरकारी योजनाओं का लाभ हर पात्र व्यक्ति को मिले इसमें देरी न हो।
जिलाधिकारी ने कहा कि कर्मचारियों के समस्याओं का समाधन में देरी नही होगी।प्रतिनिधि मण्डल के सदस्यों ने जिलाधिकारी को आश्वस्त किया कि जिले का हर कर्मचारी शासन के मंशा के अनुरूप ससमय कार्य करेगा। कर्मचारी शिक्षक संयुक्त मोर्चा के जिलाध्यक्ष रामकरन गुप्ता के नेतृत्व में राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के जिलाध्यक्ष आशोक त्रिपाठी, जिलामंत्री शिवाकान्त पाण्डेय,वाई0के0द्विवेदी,डीपीए अध्यक्ष वाइ0पी0यादव,मन्त्री गोविन्द ओझा आदि उपस्थित रहे।