शोहरतगढ़ नौगढ़ नेशनल हाईवे मार्ग 730 गड्ढों भरी जर्जर सड़क 23 किलोमीटर की दूरी घंटो का जोखिम भरा सफ़र

टोल टैक्स देने के बाद भी सड़कों की हालत दयनीय शोहरतगढ़ विधान सभा के अधिकतर क्षेत्रीय सड़कों की हालत ख़राब हालत पर विधायक विनय वर्मा ने कहा दो दो साल ख़राब सड़कों की समस्या निदान नहीं होना बहुत दुखद है विधान सभा में मुद्दा पेश कर क्षेत्र में बेहतरीन सड़कों का जाल बिछाऊँगा – विधायक

Demeocrate

विधानसभ शोहरतगढ़ में पक्शिम की तरफ से बढ़नी से लेकर जनपद मुख्यालय को जोड़ने वाली एन एच 730 मार्ग की हालत शोहरतगढ़ से नौगढ़ तक अपने सबसे ख़राब यातायात व्यवस्था को दर्शाती है जो अब से पहले कभी नहीं रही यदा कदा विभाग की तरफ से पैचिंग और गड्ढों को भरने का काम भी किया गया है लेकिन उसका कोई मतलब नहीं निकला पैचिंग के ठीक दुसरे तीसरे दिन बाद ही बजरी निकालकर रोड पर बिखर जाती रही है |

शोहरतगढ़ क्षेत्र में नेशनल हाईवे 730 में गड्ढे होने के कारण लोगो को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है टोलप्लाजा टैक्स देने के बाद भी सुविधाओं पर ध्यान नही दिया जा रहा है | सुविधाओ और खराब सड़क को लेकर स्थानीय नागरिक पहले भी विरोध जता चुके हैं|

नेशनल हाईवे में गौहनिया से सनई तक सड़क जर्जर है चिल्हिया ठाणे के अगल बगल सड़कों पर गड्ढे बन गए हैं गड्ढों की ऐसी डिज़ाइनर कटिंग के कारण वाहनों को बाएँ से चलाना और अपनी लाइन में बने रहना मुसीबत को मोल लेने जैसा है चिल्हिया क्षेत्र निवासी समाजसेवी सैलू सिंह के मुताबिक टोल प्लाजा शुरू हुए वर्षों हो गये हैं, लेकिन सड़को की मरम्मत नहीं की गयी वाहन स्वामी तो टोल टैक्स अच्छी सड़को पर सफ़र करने के लिए देते हैं |

चिल्हिया से सनई तक हिचकोले खाते हुए जाने को विवश होना पड़ रहा है| नेशनल हाईवे से निजी व व्यावसायिक वाहनों से आवागमन करने वालो को अब ज्यादा टैक्स भी देना पड़ रहा है | लेकिन इसके बदले लाखों रुपये बीमा और हजारों के टैक्स के बदले सुविधाएं नदारद हैं |

कन्द्वा से आगे बढ़ते हुवे धुसुरी मोड़ से आगे बढ़ने पर सड़क के दायें किनारे से आधे सड़क के बीच तक 2 फूट का लम्बा गड्ढा जिसे वहां सवार को पार करना होता है दूर से यह दिखाई नहीं देता है और जब तक आप उसके करीब पहुंचते हैं तो आपकी गाडी गड्ढे में गिराने के सिवाय कोई चारा नहीं ऐसे ही गड्ढों का संग्रह आपको धेन्सा स्थित पेट्रोल पंप के अगल बगल मिलेगा जहाँ कोई विकल्प नहीं है आपको उनसे होकर जाना ही पड़ेगा सनई तक आपको झटके खाते हुवे जिला मुख्यालय तक जाना ही पड़ता है | विभाग को इससे कोई लेना देना नहीं वह कागजों पर सड़क चलाते हैं जमीन पर सड़क की क्या हालत है जग जाहिर है |

विधान सभा में सड़कों की हालत कितनी दयनीय है क्षेत्र के पूर्व ब्लाक प्रमुख प्रत्याशी रहे युवा समाज सेवी संतोष पासवान बताते हैं कि कठेला से लेकर झकहिया तक कुल 8 किलो मीटर की सड़क को पार करने में आधा घंटे से जादा समय लगता है जबकि यह सड़क क्षेत्र वासियों की प्रमुख सड़क है जिससे होकर इटवा बढ़नी शोहरतगढ़ तक जनता का आना जाना होता है माननीय विधायक जी से निवेदन करना चाहूँगा कि जनता की आवश्यकता को देखते हुवे तत्काल सड़क मरम्मत का काम कर बेहतर कनेक्टिविटी दें |

सड़कों का यही हाल शोहरत्गढ़ विधानसभा क्षेत्र के कई प्रमुख सड़कों का भी है पूर्व प्रधान प्रतिनिधि राजेन्द्र यादव बताते हैं की उनके क्षेत्र को जोड़ने वाली प्रमुख सड़क सिसवा बसहिया होते हुवे नौदिह्वा मार्ग की हालत एक दम ख़राब है सड़क की गिट्टियां उजड़ चुकी हैं उन्होंने निर्वाचित विधायक का ध्यान आकृष्ट कर सड़क बनवाने की मांग की है |

नेट फोटो

वहीँ क्षेत्र के एक और प्रमुख मार्ग शोहरतगढ़ से पकड़ी बभनी भैंसहवा होते हुवे होरिलापुर घाट को जोड़ने वाली सड़क होरिलापुर से बभनी तक बहूत बुरी गत पर है जबकि यह रोड एक सौ से अधिक गाँव को जोड़ने वाली प्रमुख सड़क है पूर्व प्रधान मोहम्मद मुस्तफा ने बतया की भैंसहवा में रोड पर ही दस दस फूट के घेरे के करीब सड़क पर तीन तीन बड़ी गड्ढे साथ साथ है यह लगभग दो वर्षों से बना हुवा है लेकिन कभी भी इसे सही नहीं करवाया गया है | बरसात के दिनों में ऐसा लगता है जैसे सड़क पार करने के लिए नाव की जरूरत हो |

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post