102 लोगो को उनका खोया हुआ मोबाइल सर्विलांस की मदद से मिला
जे पी गुप्ता
सिद्धार्थनगर।
पुलिस अधीक्षक डॉ यशवीर सिंह व अपर पुलिस अधीक्षक सुरेश चंद्र रावत ने शनिवार को पुलिस लाइन स्थित सभागार में 102 लोगो को उनका खोया हुआ मोबाइल सर्विलांस की मदद से बरामद कर उन्हें वापस लौटाया। पुलिस अधीक्षक के हाथों अपना खोया हुआ मोबाइल पाकर लोगो के चेहरे ख़ुशी से खिल गए और इसके लिए मोबाइल धारकों ने पुलिस अधीक्षक व सर्विलांस की पूरी टीम को बधाई दिया।
शिवानी पटवा ने बताया कि मोबाइल गायब हो जाने के बाद मुझे यह विश्वास ही नही था, कि अब दोबारा मेरा खोया हुआ मोबाइल मिलेगा।मोबाइल गायब होने के बाद पुलिस अधीक्षक से मिलकर खोया हुआ मोबाइल बरामद करने के लिए सर्विलांस पर लगाने की अपील किया था, उसने बताया कि जब मुझे यह सूचना मिली कि मेरा खोया हुआ मोबाइल मिल गया है और शनिवार को पुलिस अधीक्षक के द्वारा खोया हुआ मोबाइल दिया जाएगा, यह सूचना पाकर खुशी से झूम उठी |
जब शनिवार को सचमुच जिन लोगो के खोए हुए मोबाइल पुलिस अधीक्षक के हाथो से मिला तो लोगो का खुशी का कोई ठिकाना ही नही रहा। सभी ने सिद्धार्थ नगर पुलिस को धन्यबाद दिया। इस सफलता पर पुलिस अधीक्षक ने सर्विलांस की टीम को 10 हजार रुपया नगद पुरुस्कार देकर पुरुस्कृत किया है।
बताते चले कि इससे पहले भी सिद्धार्थ नगर पुलिस ने 888 लोगो को उनका खोया हुआ मोबाइल बरामद कर वापस कर चुकी है। इस प्रकार अब तक कुल 1000 लोगो का उनका खोया हुआ मोबाइल वापस किया जा चुका है। मोबाइल को बरामद करने में सर्विलांस सेल के प्रभारी उप निरीक्षक अमित कुमार, आरक्षी देवेश यादव, आरक्षी विवेक कुमार, आरक्षी अभिनंदन का सराहनीय योगदान रहा।