17 बोरी गेहूं बरामद, तीन गिरफ्तार
जे पी गुप्ता
सिद्धार्थनगर। ककरहवा नेपाल बॉर्डर पर हो रही सघन चेकिंग के दौरान 03 व्यक्तियों से 17 बोरा गेहूं व 4 अदद साइकिल बरामद कर धारा 11 कस्टम अधिनियम के तहत कस्टम कार्यालय में दाखिल किया गया।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक संतोष कुमार सिंह प्रभारी निरीक्षक थाना मोहाना के नेतृत्व में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत शनिवार को ककरहवा नेपाल बॉर्डर पर संदिग्ध वाहन व संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग के दौरान 03 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया|
उनके पास से बरामदशुदा माल 17 बोरा गेहूं व 04 अदद साइकिल को धारा 11 कस्टम अधिनियम के तहत कस्टम कार्यालय ककरहवा में दाखिल किया गया तथा अन्य आवश्यक विधिक कार्यवाही की गई । गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान रामविलास पुत्र दरोगा, वासुदेव पुत्र दरोगा, हरकेश पुत्र रुदल निवासीगण भुजौली टोला लीलाडीहवा थाना मोहाना जनपद सिद्धार्थनगर के रूप में हुई है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार सिंह, उ0नि0 अजय नाथ कन्नौजिया चौकी ककरहवा प्रभारी, का0 कृष्णानंद सिंह, का0 शेषमणी वर्मा, का0 राजू कुशवाहा शामिल रहे।