आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने बांटा गर्भवती व धात्री महिलाओं को पोषाहार
ozair khan
बढ़नी सिद्धार्थनगर
कस्बे के वार्ड नं0 2 मुडिला खास आंगनबाड़ी केंद्र पर 104 गर्भवती महिलाओं धात्री महिला एवं बच्चे को पूर्व सभासद माया देवी के हाथो से पोषाहार का वितरण किया गया गया। इस दौरान उपस्थित महिलाओं को पोषाहार के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।
आँगन बाड़ी कार्यकर्ता द्वारा गर्भवती महिला और धात्री महिलाओं एवं बच्चों को पोषाहार बांटा गया।आगन बाड़ी कार्यकत्री रश्मि मिश्रा ने बताया है कि हर माह को आंगनबाड़ी केंद्रों पर पोषाहार दिया जाता है जिसमें आंगनबाड़ी केंद्र में पंजीकृत सात से 3 वर्ष तक के बच्चों व 104 गर्भवती महिलाओं धात्री महिला को दलिया, चने की दाल,सरसो तेल आदि वितरण किया गया ।
इस दौरान रीना आर्यन कविता उमेश रमेश सभासद श्याम देव यादव के उपस्थिति में आगन बाड़ी कार्यकत्री रश्मि मिश्रा सहायिका प्रभावती देवी की उपस्थिति मे वितरण किया गया।