पोर्टल पर नामांकित बच्चों के वेरीफाई व रजिस्ट्रेशन कार्य में तेजी लाएं शिक्षक
nizam ansari
ब्लॉक संसाधन केंद्र सभागार में बुधवार को आयोजित प्रधानाध्यापकों की बैठक हुयी। खंड शिक्षा अधिकारी महेंद्र नाथ त्रिपाठी ने सभी शिक्षकों को विद्यालय में नामांकित छात्र- छात्राओं के वेरिफिकेशन करने के साथ-साथ नव प्रवेश वाले बच्चों का रजिस्ट्रेशन कार्य तेजी से करने का निर्देश दिया। कहा कि विभागीय निर्देश के तहत बच्चों का पोर्टल पर फीडिंग काम त्रुटिरहित ढंग से समय अंतर्गत पूर्ण किए जाएं।
खेलकूद सामग्री के उपभोग के साथ-साथ कायाकल्प के तहत कराए गये 19 पैरामीटर के सूचनाओं को भी पूर्ण किया जाए। बैठक में बाल गणना कार्य के अलावा नए नामांकन की सूचना,एमडीएम और स्कूल चलो अभियान व विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान के कार्यो की भी समीक्षा की गई।
खंड शिक्षा अधिकारी ने सभी शिक्षकों से विभागीय सूचनाओं को समय से जमा करने और जिम्मेदारी पूर्वक दायित्वों का निर्वहन करते हुए बच्चों के बीच शिक्षण कार्य करने का निर्देश दिया। एसआरजी अपूर्व श्रीवास्तव व एआरपी मुस्तन शेरूल्लाह के द्वारा शिक्षकों को मिशन प्रेरणा की संचालित गतिविधियों को सही ढंग से क्रियान्वित करने, शिक्षक डायरी का प्रयोग, समृद्धि पुस्तिका और क्विज प्रतियोगिता, रीडिंग कैंपेन आदि के बारे में चर्चा किया गया।
सभी शिक्षकों ने विभाग द्वारा निर्धारित किए गये नये नामांकन के लक्ष्य को पूर्ण करने का संकल्प लिया। इस दौरान प्रधानाध्यापक राम ललित यादव , कवलभान सिंह पटेल, मोहम्मद नैयर सिद्दीकी, कमलाकांत, सावित्री देवी, गायत्री देवी, प्राची त्रिपाठी, हाजरा खातून, प्रीति मिश्रा, कल्पना रावत, सुजीत कुमार यादव, रविंद्र कुमार गौड़, अमित प्रताप सिंह, अमरेश कुमार, अली हसन, सरिता यादव, मैनुद्दीन, दीपक वर्मा, विनोद सिंह, हरेंद्र सिंह, झुन्ना प्रसाद, अजय शुक्ला, अब्दुल वफा आदि शिक्षक मौजूद रहे।