थाना भवानीगंज –एक लोडर और 3 ट्रेक्टर ट्राली अवैध खनन के नाम पर थाने में

जे सी बी मालिकों पर 2 दो लाख जुर्माने के बाद प्रोडक्ट of कास्ट बढ़ने के आसार

निज़ाम अंसारी

बीते हफ्ते शोहरतगढ़ व ढेबरुवा क्षेत्र से अवैध मिट्टी खनन में लिप्त तीन जे सी बी के सीज किये जाने व उनपर भारी भरकम जुर्माने के रूप में दो लाख प्रति जी सी बी जुरमाना उनके मालिकों पर भारी पड़ने लगा है आशा है अवैध खनन का कारोबार रुकेगा या फिर नए नियम कानून या शर्तों के आधार पर जी सी बी पुनः अपने अपने कार्य क्षेत्र में दौड़ेंगी यह आने वाला समय ही बताएगा |

बहरहाल अवैध खनन के मामले में एक और yantra पकड़कर थाने चली गयी है मामला भवानीगंज थाने का है |जहाँ बुद्धवार को महेश सिंह, थानाध्यक्ष, भवानीगंज के कुशल नेतृत्व में शासन द्वारा चलाये जा रहे  अभियान के अंतर्गत सोशल मीडिया पर प्रसारित सूचना के आलोक में आज ग्राम बनगवा नानकार में हो रहे मिटटी खनन से संबंधित एक अदद  लोडर मय ट्रैक्टर, व 03 अदद ट्रैक्टर ट्राली को जांच के आलोक में थाना स्थानीय पर लाया गया है। आवश्यक कार्यवाही हेतु  रिपोर्ट एसडीएम डुमरियागंज व क्षेत्राधिकारी डुमरियागंज को प्रेषित कर आगे की कार्यवाही के लिए भेज दिया गया है |

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post