चोरी के 12 घंटे के अन्दर मॉल सहित चोर गिरफ्तार भेजे गए जेल

3 चोरों के गिरफ्तारी से सोहास बाजार क्षेत्र में स्थानीय पुलिस टीम की भूरि भूरि हो रही प्रसंशा के साथ साथ स्थानीय पुलिस को कप्तान करें सम्मानित

जाकिर खान

सिद्धार्थनगर । पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के आदेश पर अपराध व अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में श्री सुरेश चन्द रावत, अपर पुलिस अधीक्षक के कुशल पर्यवेक्षण व श्री प्रदीप कुमार यादव, क्षेत्राधिकारी सदर एवं श्री सूर्यभान सिंह, प्रभारी निरीक्षक उसका बाजार के नेतृत्व में बुधवार की सुबह सुबह थाना उसका बाजार क्षेत्र के सोहास बाजार निवासी तीन चोरों को स्थानीय पुलिस टीम ने घटना के 12 घंटे के अंदर ही चोर सहित मॉल बरामद करने में सफलता हासिल की है । पुलिस के इस कार्य से व 3 चोरों के गिरफ्तारी से सोहास बाजार क्षेत्र में स्थानीय पुलिस टीम की भूरि भूरि हो रही प्रसंशा|

चोरी के गिरोह में सत्य कुमार जायसवाल , दिवस मिश्रा व सनोज यादव सम्मिलित थे । उक्त के पास से चोरी के सामान 1 अदद पंखा, 30 अदद पंखे का पाईप, 1 अदद UPS, 1 अदद मोटर का पाईप के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा गया ।


विदित हो कि स्थानीय बाजार सोहास खास में बहुत पुराना स्कूल जामिया उहुद स्थापित है । स्कूल प्रांगण में एक भव्य मस्जिद भी निर्मित है । इसी मस्जिद से बीते सोमवार व मंगलवार की रात को चोरों द्वारा मस्जिद को निशाना बनाया । जिसमे लगे पंखों व अन्य सामानों में से 1 अदद पंखा, 30 अदद पंखे का पाईप, 1 अदद UPS, 1 अदद मोटर का पाईप आदि की चोरी कर फुर हो जाते है ।


मस्जिद में चोरी की लिखित सूचना मंगलवार की सुबह स्कूल के जिमेदारो द्वारा स्थानीय पुलिस सोहास को दे दी गई थी । इसी के आधार पर जांच प्रक्रिया चल रही थी । सीसी कैमरे और पुलिस की सक्रियता से बुधवार की सुबह उक्त चोरों को पुलिस ने धर दबोचा । और उक्त के विरुद्ध मुकामी थाना उसका बाजार में मु0अ0सं0- 48/2022 धारा 457/380/411 भादवि से सम्बन्धित अपराध पंजीकृत कर ।

उक्त तीनो चोरों को जेल भेज दिया गया ।
गिरफ्तार करने वाली टीम की हो रही भूरि भूरि परसंशा । तो वही पर स्कूल के जिम्मेदार और स्थानीय ग्रामीणों ने कप्तान महोदय से सोहास बाजार में तैनात पुलिस टीम को सम्मानित करने की अपील भी किया है ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थाना उसका बाजार के उपनिरीक्षक नन्दू गौतम , हेड कांस्टेबल राममिलन पासवान , कांस्टेबल धर्मेन्द्र कुमार , हेड कांस्टेबल ध्रुव चंद प्रजापति , हेड कांस्टेबल शैलेंद्र सिंह , कास्ते्टेबल वासुदेव प्रसाद रहेे।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post