अनुप्रिया पटेल के जन्म दिन पर विधायक ने मरीजों को बाँटा फल
s alam
भारत सरकार में वाणिज्य एवं उद्योग राज्य मंत्री व भारतीय जनता पार्टी के सहयोगी अपना दल सुप्रीमों अनुप्रिया पटेल के जन्म दिन के अवसर पर आज जिला अस्पताल सहित शोहरतगढ़ विधान सभाक्षेत्र अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र शोहरतगढ में अपना दल के शोहरतगढ विधानसभा क्षेत्र के विधायक विनय वर्मा ने मरीजों को फल वितरित करते हुए खुःशी साझा किया है । इस मौके पर श्री वर्मा ने कहा है कि अपना दल की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल गरीबों की मसीहा हैं ।
उनके पद चिन्हों पर चलते हुए मैं विनय वर्मा हर गरीब के दुःख सु:ख में सदैव तत्पर है । पीड़ितों को न्याय दिलाना गरीबों की हर समय हर सम्भव सहायता करना ही मेरा उद्देश्य है । इस दौरान मरीजों के साथ चिकित्सक गण चिकित्साधिकारी डा0 राकेश कुमार मौर्य डा0 नमिता शुक्ला व सुरेन्द्र पाल हरेन्द सिंह मंडल अध्यक्ष रमेश मणि त्रिपाठी अजय सिंह संजय कसौधन अरविंद चौधरी निलेश चौधरी महेश वर्मा विपिन सोनी मालजी शर्मा , सतीश श्रीवास्तव –सुनील कुमार सहित भाजपा अपना दल निषाद पार्टी के पदाधिकारी मौजूद रहे ।