इटवा ब्लाक में उपायुक्त योगेंद्र लाल भारती ने विकास कार्यों का किया निरीक्षण
इटवा बख्शी में समूह की बैठक में महिलाओं को बीडीओ ने भी दिये जरूरी टिप्स
एस खान
इटवा सिद्धार्थनगर। जिला विकास अधिकारी के निर्देश पर मंगलवार को उपायुक्त स्वत रोजगार योगेंद्र लाल भारती ने इटवा ब्लाक का निरीक्षण करते हुए योजनाओं एवं विकास कार्यों की समीक्षा की। और इटवा बख्शी गांव पहुंचकर परियोजना का स्थलीय निरीक्षण किया।
इस दौरान उन्होंने अच्छे कार्यों की प्रशंसा करते हुए जरूरी बिदुओं पर निर्देश भी दिए।
करीब 02 बजे इटवा ब्लाक में पहुंचे उपायुक्त ने कार्यालय का निरीक्षण करते हुए सरकारी योजनाओं की वस्तुस्थिति को देखा। सभागार में विभागीय जिम्मेदारों के साथ बैठक की। जिसमें मनरेगा कार्य, सोशल आडिट के अनुपालन में एवं वसूली, सामुदायिक एवं व्यक्तिगत शौचालय, पंचायत भवन, आपरेशन कायाकल्प, हैंडपंप रिबोर, समूह, विभिन्न विभागों की पेंशन योजना, छात्रवृत्ति योजना, शादी अनुदान, सामूहिक विवाह, राज्य वित्त उप केंद्रीय वित्त द्वारा कराए जा रहे कार्यों के बारे में जानकारी लेते हुए समीक्षा की।
जिन परियोजनाओं की गति धीमी मिली, उसमें तेजी लाने के संबंध में निर्देश दिए। बैठक के बाद उपायुक्त, खंड विकास अधिकारी अरूण कुमार श्रीवास्तव के साथ निरीक्षण के इटवा बख्शी में समूह की बैठक में महिलाओं को भी जरूरी टिप्स दिये। उपायुक्त ने कहा कि सरकार की मंशा है कि विकास घर-घर तक पहुंचे और सभी गरीबों सरकारी योजना का लाभ पहुंचे। इसी कड़ी में निरीक्षण कार्य किया गया।
यहां की टीम अच्छी है, कार्य भी अच्छे किए हैं, इसी तरह के प्रयास आगे भी बनाए रखने की आवश्यकता है। खंड विकास अधिकारी अरूण कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि खुली बैठक में समस्याओं पर चर्चा कराई जाए, जिससे उसका समाधान भी संभव हो सके। महिलाएं समूह बनाकर बचत की आदत डालें, ये प्रयास उनके स्वावलंबन की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा। ग्राम पंचायत के विकास में सभी अपने दायित्वों को समझें और इसमें अपना योगदान दें।
इस मौके पर एडीओ पंचायत राजेश पाण्डेय, एडीओ आई, एसबी सुनील कुमार, बीएमएम प्रेम कुमार तिवारी, सूरज उपाध्याय, सचिव विजयपाल मौर्या,अजय चौधरी, रमाशंकर, अशोक कुमार जाबेद खां मनोज कुमार, मुख्तार अली राजेश सहित समस्त स्टाफ उपस्थित रहे।