दुर्घटना को दावत देते एन एच 730 पर दो माह पहले बने पुलियों की हालत खस्ता निर्माण में लगे सरिया दिखने लगा
एन एच 730 पर बढ़नी से शोहरतगढ़ की तरफ सड़क निर्माण के बाद अभी हाल ही में पुलिया का निर्माण किया गया है जिससे सड़क से दो फिट ऊंचा निर्माण कार्य हो जाने से चालकों को दिक्कतों का सामना करना पद रहा है नेशनल हाईवे अथॉरिटी अपने बेह्तार्रीन रोड निर्माण और रखरखाव के लिए जानी जाती है |
democrate
बढ़नी से शोहरतगढ़ आने जाने वाले दो पहिया चार पहिया वाहनों को इस हाईवे पर एक अलग ही तरह का दंश झेलना पड़ रहा है पिछले माह बने एन एच 730 पर सड़क निर्माण के बाद लगभग आधा दर्जन पुलियों के निर्माण हो जाने से और इनकी ऊँचाई सड़क से लगभग 2 फिट ऊंचा होने से एक बड़ा उछाल पैदा हो गया है|
वहां चालकों के सामने इस नयी दिक्कत ने एक बड़े दुर्घटना को दावत देने के करीब है बाइक सवार जब इस पुलियों को क्रॉस करता है उसे एक झटके को भी झेलना पड़ता है साथ ही साथ बैलेंस करना पड़ता है थोडा भी बैलेंस बिगड़ा तो दुर्घटना पक्की वहीँ दूसरी ओर जिस तेजी से पुलियों का निर्माण किया गया उसी तेजी से उक्त निर्माण कार्य का ह्रास भी हो रहा है पुलियों के निर्माण में लगे सरिये दिखने लगे हैं दुबारा नए सिरे से निर्माण की आवश्यकता महसूस हो रही है |