कुलपति ने किया वार्षिक परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण एक नकलची पकड़ा गया
जे पी गुप्ता
सिद्धार्थनगर। सिद्धार्थ विश्वविद्यालय कपिलवस्तु सिद्धार्थनगर से संबद्ध महाविद्यालयों में वार्षिक परीक्षाएं चल रही हैं। वार्षिक परीक्षाओं में नकल रोकने तथा व्यवस्थित परीक्षा संपन्न कराने के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन निरंतर सक्रिय है। इसी क्रम में कुलपति प्रोफेसर हरि बहादुर श्रीवास्तव ने आज बस्ती एवं संत कबीर नगर जिले के परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। औचक निरीक्षण के दौरान ही एक विद्यार्थी नकल करते हुए पकड़ा गया।
कुलपति प्रोफेसर श्रीवास्तव परीक्षा केंद्रों के निरीक्षण के दौरान उजागर कमियों को दूर करने के लिए केंद्र अध्यक्षों को निर्देश भी दिया। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन का निरंतर प्रयास है कि पढ़ाई और परीक्षा दोनों व्यवस्थित ढंग से संपन्न हो। परीक्षा का साफ सुथरा होना किसी भी संस्थान की उपलब्धि और विकास यात्रा का महत्वपूर्ण स्तंभ है। उक्त जानकारी डॉ अविनाश प्रताप सिंह ने दी है।