जिला अधिकारी संजीव रंजन ने बाढ़ ग्रस्त गाँव , शोहरतगढ़ तहसील कार्यालय सहित इन्डो – नेपाल बॉर्डर के खुनुवां बी ओ पी का दौरा किया
निज़ाम अंसारी
इन्डो -नेपाल बी ओ पी खुनुवा चौकी बॉर्डर पर तैनात सुरक्षा एजेंसियों को किसी भी स्थिति से निपटने के लिए अलर्ट पर लगा दिया गया है। सोमवार की देर रात सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के लिए जिलाधिकारी संजीव रंजन ने खुनुवा बॉर्डर का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने सुरक्षा एजेंसियों को संदिग्धों की गतिविधियों पर सतर्कता के साथ पैनी निगाह रखने की हिदायत दी।
ईद उल फितर त्योहार को देखते हुए डीएम संजीव रंजन खुनुवा बॉर्डर पहुंचे, जहां पर उन्होंने भारी पुलिस बल एवं एसएसबी जवानों के साथ सीमा पर स्थित गाँव का बारीकी से निरीक्षण किया। डीएम संजीव रंजन ने विशेष सतर्कता बरतने की हिदायत देते हुए कहा कि सोशल मीडिया सेल को सक्रिय रहने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने जानबूझ कर अमन चैन का माहौल खराब करने की कोशिश करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की बात कही।
जुमा अलविदा व ईद की नमाज के दौरान मस्जिदों व ईदगाहों की निगरानी के लिए सभी अधिकारियों को निर्देशित किया है। वह ईदगाहों पर नमाज के समय शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए पुलिस फोर्स के साथ मौजूद रहे। डीएम के दौरे के बाद से सुरक्षा एजेंसियों ने अपनी गतिविधियों को और तेज कर दिया है। नेपाल की तरफ से आने वाले लोगों की सघन तलाशी के बाद ही प्रवेश दिया जा रहा है। पुलिस ने भी जगह-जगह वाहनों की चेकिंग लगा रखी है। इस दौरान शोहरतगढ़ एसडीएम उत्कर्ष श्रीवास्तव, तहसीलदार धर्मवीर भारती, शोहरतगढ़ एसओ जय प्रकाश दूबे, खुनुवा चौकी प्रभारी एसआई महेंद्र चौहान आदि उपस्थित रहे।
अपने दौरे में नवागत जिलाद्धिकारी सीमा सुरक्षा के साथ बाढ़ पीड़ित गाँव का भी दौरा किया इस दौरान उन्होंने भू तहवा में नदी के बांध की स्थिति नदी की गहराई आदि पर चर्चा कर सम्बंधित अधीनस्थों को आदेश भी दिया |
जिलाधिकारी संजीव रंजन तह्सी कार्यालय पहुंचे| अभिलेखों का बारीकी से निरिक्षण किया| दैवीय आपदा के पीड़ितो के समय से मुआवजा दिलाने के निर्देश दिए| कह कि सभी अधिकारी व कर्मचारी समय से कार्यालयों में उपस्थित हो और लापरवाही मिली तो कार्रवाई तय है| उन्होंने कहा कि कार्य बेहतर करो, जिससे जनता खुश रहे| जिलाधिकारी ने अधिकारियो व कर्मचारियों को सभी कार्य समय से पूर्ण करने, जनसुनवाई तेज करने, अभिलेखों का रखरखाव ठीक करने, जनता की समस्याओ का त्वरित निदान करने आदि के निर्देश दिए\ पत्रावलियों का रखराखाव सही प्रकार से करने के साथ सफाई का निर्देश दिया| कहा कि जनता के हित में जो कार्य है, उनका लाभ जनता को मिलना चाहिए| इस दौरान उपजिलाधिकारी उत्कर्ष श्रीवास्तव, तहसीलदार धर्मवीर भारती, नायब तहसीलदार गौरव, आनंद सिंह, राजेंद्र प्रसाद, लेखपाल आशीष, अनिरुद्ध, राजेश कुमार, दिनेश कुमार यादव आदि कर्मचारी रहे|