जुआ खेल रहे अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार

संजय पाण्डेय

शोहरतगढ़/सिद्धार्थनगर।
पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर डॉ0 यशवीर सिंह के आदेश के क्रम में “अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान” के अऩ्तर्गत अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर सुरेश चन्द रावत के कुशल पर्यवेक्षण में पुलिस उपाधीक्षक शोहरतगढ़ हरीश चन्द्र के कुशल निर्देशन में अभियान के अन्तर्गत मंगलवार को थानाध्यक्ष जय प्रकाश दूबे मय टीम द्वारा सार्वजनिक स्थान पर जुंआ खेल रहे अभियुक्तों को गिरफ्तार कर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 91/22 धारा 13 जुंआ अधिनियम पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी।

इस दौरान गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरण क्रमशः सुखदेव साहनी पुत्र परमेश्वर साहनी निवासी लखनपारा थाना शोहरतगढ़ जनपद सिद्धार्थनगर, फरजून साहनी पुत्र पोखरमल निवासी लखनपारा थाना शोहरतगढ़ जनपद सिद्धार्थनगर, सागर चन्द चौहान पुत्र स्व0 श्री रामचन्द्र चौहान निवासी कड़जहवा थाना जोगिया उदयपुर जनपद सिद्धार्थनगर, कृपानाथ पुत्र बोद्धराज निवासी महला थाना शोहरतगढ़ जनपद सिद्धार्थनगर, अजय कुमार पुत्र चिरकुट निवासी सबुई थाना शोहरतगढ़ जनपद सिद्धार्थनगर, पिन्टू पुत्र महातम निवासी कड़जहवा थाना जोगिया उदयपुर जनपद सिद्धार्थनगर, बृजभान पुत्र मुसे निवासी कड़जहवा थाना जोगिया उदयपुर जनपद सिद्धार्थनगर, गुज्जु पुत्र महातम निवासी कड़जहवा थाना जोगिया उदयपुर जनपद सिद्धार्थनगर हैं।

इनके साथ 22070 रूपये व ताश के 52 पत्ते व 6 अदद मोटर सायकिल क्रमशः UP55 AJ 8530 हीरो स्पलेण्डर प्लस, UP55 AF 9550 हीरो स्पलेण्डर प्लस, UP55 Z 1495 हीरो स्पलेण्डर प्लस, UP55 K 6549 हीरो पैशन प्रो, UP55 AA 1928 हीरो स्पलेण्डर प्लस, UP55 J 6013 हीरो स्पेण्डर प्लस व जामा तलाशी से 8 अदद मोबाईल बरामद हुआ। इस दौरान गिरफ्तार करने वाली टीम में थानाध्यक्ष जय प्रकाश दूबे, उप निरीक्षक रामाप्रसाद यादव, हेड कांस्टेबल उमेश चन्द, कांस्टेबल सत्यराम यादव, कांस्टेबल बृजेश यादव, अर्जून कन्नौजिया, कांस्टेबल नितेश भारती मौजूद रहे।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post