उसका बाजार के छितरा पार की घटना – जमीनी विवाद में घायल युवक की मौत 6 पर हत्या का मुकदमा
निज़ाम अंसारी
दिनांक 23.04.2022 को उसका थाना क्षेत्र के ग्राम छितरापर में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षो में मारपीट हुयी थी दौरान ईलाज एक व्यक्ति की मृत्यु हो गयी । उक्त घटना से सम्बंधित मु.अ.सं. 46/2022 धारा 147148,302,323,336504,506,120बी भा.द.वि. 3(2)v SC/ST Act से सम्बंधित अभियुक्तो की गिरफ्तारी श्री सतीश कुमार सिंह, थानाध्यक्ष थाना उसका बाजार के नेतृत्व में अभियुक्त 1. पंचबहादुर पुत्र भोला 2. अशर्फी पुत्र सोहन, 3. खदेरू उर्फ शिवकुमार पुत्र बदरी 4. पिन्टू कुमार पुत्र अशर्फी 5. मुइल उर्फ मुईली पत्नी पंचबहादुर 6. रुक्मणी पत्नी खदेरू उर्फ शिवकुमार निवासी गण छितरापार थाना उसका बाजार जनपद सिद्धार्थनगर को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय रवाना किया गया।।