गोरखपुर – गोंडा वाया बढ़नी रूटपर दस डिब्बों वाली जनरल बोगी की नई एक्सप्रेस ट्रेन का आवागमन आज हुवा शुरू जनप्रतिनिधियों सहित आम जनता में ख़ुशी
निज़ाम अंसारी
सिद्धार्थ नगर : पिछले महीने डी आर एम के दौरे में जनप्रतिनिधियों ने प्रमुखता से गोरखपुर से गोंडा बाया बढ़नी पसेंजेर ट्रेन चलाने की मांग की थी जिसमें पूर्वोत्तर रेल प्रशासन ने गोंडा वाया बढ़नी रेलखंड पर पांच मई से गोरखपुर- सुभागपुर- वाया बढ़नी रोजाना एक ट्रेन की घोषणा की थी जिसका इन्तेजार आज ख़तम हुवा रेल प्रशासन ने अपने वादे के मुताबिक एक पसेंजर ट्रेन को हरी झंडी मिलते ही गोरखपुर से चलकर बाया बढ़नी होते हुवे गोंडा को रवाना हुई ।
रेल प्रशासन के इस निर्णय से इस रेल खंड पर यात्रा करने वाले लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई है | ट्रेन संख्या 05447 गोरखपुर एक्सप्रेस ट्रेन गोरखपुर से सुबह 5.50 बजे से चलेगी। आनंदनगर 7.08 बजे, 7.51 बजे सिद्धार्थनगर , 8 : 22 शोहरतगढ़ होते हुए सुबह नौ बजे बढ़नी पहुंची । इसके बाद यह ट्रेन बढ़नी से 9.05 पर छूटकर 9.28 बजे पचपेड़वा, 10 : 02 बजे तुलसीपुर, 11 .05 बजे बलरामपुर होते हुए दोपहर 12.50 बजे सुभागपुर पहुंचेगी। इसके बाद यही ट्रेन संख्या 05448 के नाम से सुभागपुर से शाम 4.06 पर गोरखपुर के लिए छूटेगी। 4.45 बजे बलरामपुर, 5.29 बजे तुलसीपुर, 5.59 बजे पचपेड़वा, 6.28 बजे बढ़नी, 7.06 बजे शोहरतगढ़, 7.33 बजे सिद्धार्थनगर, 8.30 बजे आनंदनगर होते हुए रात 10.15 बजे वापस गोरखपुर पहुंचेगी।
रोजाना निर्धारित समय से गोरखपुर-सुभागपुर वाया बढ़नी रेल खंड पर चलने वाली इस ट्रेन में 10 डिब्बे जनरल सिटिंग और 2 एसएलआर डिब्बे लगाए गए हैं ।
नयी ट्रेन के चलने से पूर्व जिलापंचायत प्रत्यशी संतोष पासवान ने रेल अधिकारीयों का आभार व्यक्त किया है इस मौके पर युवा नेता ने कहा कि मंहगाई के इस दौर आम आदमी की यात्रा खर्च बहुत बढ़ गयी है भारतीय रेलवे हमेशा से ही हम भारतियों की पहली पसंद रही है और आज भी है ट्रेन चलने से कम आय वर्ग के लोगों को गोरखपुर गोंडा जाने में बहुत आसानी हुई है |
नगर पंचायत शोहरतगढ़ सभासद रवि अग्रवाल ने ख़ुशी व्यक्त करते हुवे कहा कि लॉक डाउन से ही सस्ती यात्रा को लेकर आम आदमी चिन्तित था ट्रेन चलने से लोगों को काफी सहूलियत होगी
नए ट्रेन संचालन को लेकर भारतीय मानव अधिकार परिवार के नगर अध्यक्ष दीपक कौशल ने कहा कि डी आर एम के शोहरतगढ़ आने की सूचना पर मानव अधिकार कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन दिया था गोरखपुर से बढ़नी होते हुवे गोंडा तक पसेंजेर ट्रेन चलाने के लिए मैं रेल अधीकारियों को अपने टीम की तरफ से बधाई देता हूँ जिन्होंने जनता और व्यापारी हितों को देखते हुवे इस ट्रेन को चलाया |