बढ़नी ब्लॉक सभागार में क्षेत्र पंचायत की बैठक विकास का बड़ा खाका तैयार

ozair khan

‘बढनी शोहरतगढ़। बढ़नी ब्लॉक सभागार में क्षेत्र पंचायत की बैठक में गांवों के विकास कार्य को लेकर वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए विस्तार से चर्चा की गई। ब्लॉक प्रमुख मीनाक्षी चौधरी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई बैठक में विकास खंड द्वार संचालित समस्त योजनाओं के क्रियान्यवन पर अधिक जोर दिया गया।

सरकारी योजनाओं के तहत प्रत्येक पात्र व समाज में अंतिम पायदान तक लाभ पहुंचाने पर विचार किया गया। बढ़नी ब्लॉक सभागार में आयोजित क्षेत्र पंचायत की बैठक में मुख्यातिथि सांसद जगदंबिका पाल ने कहा बैठक में उपस्थित जनप्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा कि बढ़नी में क्षेत्र पंचायत सदस्यों के कार्यों को स्वीकृति प्रदान की जाए जिससे गांव का विकास किया जा सके। उन्होंने कहा कि एक प्रस्ताव पारित किया जाना चाहिए जिससे सभी पंचायतों के मुखिया इस बैठक में आवश्यक रूप से भाग ले।

सीडीओ पुलकित गर्ग ने कहा कि क्षेत्र पंचायत से मनरेगा में कार्यों को कराने हेतु प्रस्ताव भेज कर हर ग्राम पंचायत में सौ श्रमिकों को काम पर लगाया जाए। उन्होंने मनरेगा से मत्स्य पालन हेतु तालाब खुदवाए जाने के लिए कहा। अमृत सरोवर एवं अन्य तालाब की खुदाई कराया जाने की बात कही। उन्होंने अमृत वाटिका में वृक्षारोपण कराने की बात कही। ग्राम पंचायत सचिवों का रोस्टर बनाया जाए, जिससे वे रोस्टर के अनुसार अपने ग्राम पंचायतों में मौजूद रहे।

गर्मी में सभी हैंडपंपों को रिबोर करा लिया जाए। सभी तालानों में पानी भरवा लिए जाए।विधायक विनय वर्मा ने कहा कि जैसे ग्राम प्रधानों को सम्मान दिया जाता हैं वैसे ही क्षेत्र पंचायत सदस्यों को भी सम्मान दें। जो भी योजनाएं हैं उन सभी योजनाओं के बारे में क्षेत्र पंचायत सदस्यों को भी बताया जाए।

ब्लॉक प्रमुख मीनाक्षी चौधरी ने कहा कि क्षेत्र को विकसित बनाने के लिए हर संभव कोशिश की जा रही है।

इस दौरान पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष साधना चौधरी, बीडीओ सतीश कुमार सिंह, बीईओ रामू प्रसाद, नर्वदेश्वर मणि त्रिपाठी, योगेंद्र तिवारी, सिद्धार्थ पाठक, अब्दुल कलाम, . बबलू चौबे, यशोदानंद मिश्र, अजय प्रताप, महेश यादव, राजू जोगी, महेंद्र कुमार, महे्वर पांडेय, अनुपम सिंह, शिवा तिवारी, महेंद्र मिश्र, उमेश मौर्या आदि उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post