हजरत मखदूम सैय्यद हिसामुद्दीन फिरदौसी कैनानी रहमतुल्लाह वासा दरगाह का 592 वां सालाना उर्स शुरू
लखनऊ से कमर काकोरी,नंदौर से गुड्डू अशर्फी,गोंडा से अतीक सोलह तथा गोंडा से सना वारसी कव्वाल ने की शिरकत
nizam ansari
डुमरियागंज,सिद्धार्थ नगर।
डुमरियागंज तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत वासा दरगाह में हजरत मखदूम सैयदशाह हिसामुद्दीन कैनानी फिरदौसी रहमतुल्लाह का 592 वां उर्स 5 तारीख दिन जुमेरात को मनाया गया जिसमें हिंदुस्तान के मशहूर शायर व कव्वाल का जमावड़ा रहा | मेले के साथ ही कव्वाली का प्रोग्राम भी होगा जिसमें लखनऊ से कमर काकोरी,नंदौर से गुड्डू अशर्फी,गोंडा से अतीक सोलह, तथा गोंडा से सना वारसी कव्वाल शिरकत करेंगे यह जानकारी सज्जादा नशीन मोहम्मद मदनी ने दी।