पंजाब नेशनल बैंक कर्मचारियों एवं ग्राहकों को आग से बचाव का प्रशिक्षण
गैस सिलेंडर में आग लगने पर गीले कपड़े से आग को बुझाएं तथा बैंक के अंदर गैस सिलेंडर जलाकर बाल्टी द्वारा आग बुझाने की जानकारी भी दी गई
महेंद्र कुमार गौतम
बांसी,सिद्धार्थ नगर।अग्मिशमन सेवा सप्ताह के तहत बृहस्पतिवार को मुख्य अग्निशमन अधिकारी के निर्देश में बांसी फायर सर्विस टीम के एफ एसडी पवन कुमार और उनकी टीम ने बृहस्पतिवार को बांसी कस्बे में स्थित पंजाब नेशनल बैंक कर्मचारियों तथा बैंक के ग्राहकों के लोगों को आग से बचाव के संबंध में जानकारी दी। कर्मियों ने अग्निशमन यंत्रों के प्रयोग करने के तरीके भी बताए ।
एफएसडी पवन कुमार ने कहा कि क्षेत्र में आगजनी की घटनाएं अधिक हो रही हैं। लोगों को सावधान रहने की जरूरत है। आग लगने पर तत्काल अग्निशमन विभाग को सूचित करें।गैस सिलेंडर में आग लगने पर गीले कपड़े से आग को बुझाएं तथा बैंक के अंदर गैस सिलेंडर जलाकर बाल्टी द्वारा आग बुझाने की जानकारी भी दी|
अग्निशमन सेवा सप्ताह के अंतर्गत पंजाब नेशनल बैंक के अंदरफायर एक्सटिंग्विशर चेक किया तथा इलेक्ट्रिक फायर अलार्म सिस्टम चेक किया। बैंक मैनेजर रामप्रताप सेअग्निसुरक्षा के संबंध में अग्निशमन कर्मियों ने जानकारी दी।
अग्निसुरक्षा उपकरणों को चलाने का प्रशिक्षण दिया गया।इस दौरानफायर मैन विनय यादव, इंद्रजीत राय,अमित कुमार, सत्यबीर यादव, चन्द्रभान वरुण सहित बैंक कर्मी रिषभ मिश्र, विवेक राय, मुकेश यादव, आशिष गुप्ता के साथ बैंक के तमाम ग्राहक मौजूद रहे।