मनरेगा के अन्तर्गत अमृत सरोवर का हुआ शुभारम्भ
जे पी गुप्ता
सिद्धार्थनगर। देश आजादी का अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में मनरेगा/अभिसरण के अन्तर्गत अमृत सरोवर का शुभारम्भ मुख्य अतिथि सांसद जगदम्बिका पाल, जिलाधिकारी संजीव रंजन, मुख्य विकास अधिकारी पुलकित गर्ग की उपस्थिति में करौंदा मसिना में सम्पन्न हुआ।
उक्त कार्यक्रम में उपायुक्त मनरेगा द्वारा मुख्य अतिथि सांसद जगदम्बिका पाल को पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया। आजादी का अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में मनरेगा/अभिसरण के अन्तर्गत आयोजित अमृत सरोवर के शुभारम्भ के अवसर पर मुख्य अतिथि सांसद जगदम्बिका पाल ने कहा कि आज हम अपने पूर्वजो के बलिदान को याद कर रहे है। भारत को आजादी दिलाने के लिए काम किया। आने वाली पीढ़ी उनके बलिदान को याद रखेगी। आजादी की 75वीं वर्षगांठ को पूरा देश आजादी का अमृत महोत्सव के रूप में मना रहा । अमृत सरोवर तालाब पर इन्टरलाकिंग, पानी, सौरऊर्जा लाइट इत्यादि की व्यवस्था की जायेगी जिससे आमजनमानस को स्वस्थ्य रहने के लिए व्यायाम आदि कर सकेगे। इस अवसर पर जिलाधिकारी संजीव रंजन ने कहा कि भारत सरकार/उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलायी जा रही यह एक महत्वपूर्ण योजना है। जल ही जीवन है। मान सरोवर प्रशासन द्वारा बनवाया जा रहा है इसकी देखरेख के लिए आप सभी लोग की जिम्मेदारी है। मुख्य विकास अधिकारी पुलकित गर्ग द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
इस अवसर पर उपरोक्त के अतिरिक्त ब्लाक प्रमुख जोगिया सावित्री देवी, राजा योगेन्द्र प्रताप सिंह, ग्राम प्रधान प्रभु यादव तथा अन्य संबधित अधिकारी उपस्थित थे।