कुलपति ने किया केंद्रीय मूल्यांकन केंद्र का निरीक्षण
जे पी गुप्ता
सिद्धार्थनगर। सिद्धार्थ विश्वविद्यालय कपिलवस्तु सिद्धार्थनगर में वार्षिक परीक्षाओं की विभिन्न विषयों की उत्तर पुस्तिकाओं का केंद्रीय मूल्यांकन चल रहा है। मूल्यांकन केंद्र पर शुक्रवार को कुलपति प्रोफ़ेसर हरि बहादुर श्रीवास्तव ने मूल्यांकन कार्य का निरीक्षण किया। इस अवसर पर मूल्यांकन कर रहे परीक्षकों का स्वागत करते हुए उन्होंने कहा कि मूल्यांकन कार्य बहुत ही धैर्य एवं पारदर्शिता के साथ किया जाए। विद्यार्थी के जीवन में मूल्यांकन का अत्यंत महत्वपूर्ण स्थान होता है। मूल्यांकन करते समय किसी भी प्रकार की लापरवाही विद्यार्थी के भविष्य के साथ खिलवाड़ होगा। इसलिए मूल्यांकन करते समय विद्यार्थी जैसा उत्तर दिया हो उसी अनुरूप उसको अंक प्रदान किए जाएं। पारदर्शी और उत्तम मूल्यांकन के आधार पर विद्यार्थी अपना आगे की पढ़ाई और अच्छा करने की योजना बनाता है। विदित है कि सिद्धार्थ विश्वविद्यालय उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन और उसके उपरांत परीक्षा परिणाम देने वाला उत्तर प्रदेश के विश्वविद्यालयों में पिछले कई वर्षों से अग्रणी रहा है। इस वर्ष भी पीजी की कक्षाओं का मूल्यांकन कर परीक्षा परिणाम घोषित किया जा चुका है। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत स्नातक स्तर की परीक्षाएं संपन्न हो चुकी है। उनके उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन संपन्न हो चुका है। कुलपति प्रो हरि बहादुर श्रीवास्तव ने कहा कि प्रयोगात्मक परीक्षाओं का अंक आते ही समेस्टर परीक्षा परिणाम घोषित करने का निर्देश दिया गया है। विश्वविद्यालय का प्रयास है अगले सेमेस्टर की परीक्षा समय से करा कर शासन द्वारा निर्धारित नए सत्र की घोषित तिथि से अगले समेस्टर तथा वार्षिक कक्षाओं का संचालन प्रारंभ किया जाएगा। इस दौरान सह मूल्यांकन प्रभारी डॉ अविनाश प्रताप सिंह, डॉक्टर जय सिंह यादव, डॉ हृदय कांत, डॉ आभा द्विवेदी, डॉक्टर मयंक कुशवाहा, राजकमल, शैलेश, नीरज, निवेदिता आदि उपस्थित रहे।