शिवपति महाविद्यालय में बच्चों को टेबलेट एवं स्मार्टफोन किया गया वितरण
संजय पाण्डेय
सिद्धार्थनगर /शोहरतगढ़
शिवपति स्नातकोत्तर महाविद्यालय के सभागार में स्मार्ट फोन/टैबलेट वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक विनय वर्मा ने द्वीप प्रज्जवलन एवं मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। कार्यक्रम की शुरुआत में कार्यक्रम में आये मुख्य एवं विशिष्ट अतिथि को बैज लगाकर एवं बुके देकर उनका स्वागत किया गया। साथ में माल्यार्पण भी किया गया। कॉलेज की छत्राओं द्वारा स्वागत गीत के माध्यम से मुख्य एवं विशिष्ट अतिथियों का जोरदार स्वागत किया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्राचार्य डॉ अरविंद कुमार सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश के 10 जिलों में शामिल सिद्धार्थनगर में 36 महाविद्यालय में टेबलेट बितरण का कार्यक्रम होना है, जिसमें पहले शिवपति स्नातकोत्तर महाविद्यालय में टेबलेट बितरण किया जा रहा है। करीब 1300 विद्यार्थियों में फेज बनाकर शिवपति पीजी कालेज एवं सूर्या महाविद्यालय परसा के 15 विद्यार्थियों में नेहा गुप्ता, सलोनी पाठक, संजय कुमार चौरसिया, अमृता प्रीतम सिंह, दिव्या सिंह, कु० अंशु अग्रहरि, कु० प्रतिभा, पूजा अग्रहरि, प्रतिमा त्रिपाठी, रुपाली दूबे, सलोनी गुप्ता, स्वेता सिंह, विजय लक्ष्मी अग्रहरि, विनीता चौधरी, यशोदा को टेबलेट वितरित किया गया है। टेबलेट एवं स्मार्टफोन पा कर बच्चे काफी खुशी दिखाई दिए। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक विनय वर्मा ने कहा कि प्रदेश की सरकार हाईटेक शिक्षा को बढ़ावा देते हुए पूरे जनपद में लैपटॉप/टेबलेट का बितरण किया जा रहा है। इससे विद्यार्थियों को काफी लाभ दायक साबित होगा। लैपटॉप/टेबलेट का बितरण कार्यक्रम में आये सभी लोगो का आभार व्यक्त किया गया।
कार्यक्रम के शामिल कुँवर धनुर्धर प्रताप सिंह, उपजिलाधिकारी उत्कर्ष श्रीवास्तव, सूर्या महाविद्यालय के प्राचार्य संदीप मिश्रा, अध्यापक डॉ अमित सिंह, सांसद प्रभारी सूर्य प्रकाश पाण्डेय, मण्डल अध्यक्ष रमेश मणि त्रिपाठी, कार्यालय अधीक्षक पंकज सिंह, कालेज के अश्वनी सिंह, प्रतीक मिश्रा, रत्नेश सोनी युवा मंडल अध्यक्ष विजय गुप्ता आदि लोग शामिल रहे।