सड़क सुरक्षा वयातायात नियम पालन के लिए लोगों ने लिया शपथ, बच्चों के साथ निकाली गयी रैली

निज़ाम अंसारी शोहरतगढ़

बुधवार को विकास क्षेत्र शोहरतगढ़ के उच्च प्राथमिक विद्यालय नियांव नानकार में शिक्षकों व बच्चों ने यातायात नियम का पालन करने और लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति लोगों को जागरूक किया गया। स्कूली बच्चों ने रैली निकालकर सड़क सुरक्षा- जीवन रक्षा का नारा लगाते हुये गांव भ्रमण कर लोगों को यातायात नियमों का पालन करने की अपील की।

विद्यालय परिसर में बच्चों और शिक्षकों ने यातायात नियम पालन करने के उद्देश्य से विद्यालय पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन कर सड़क सुरक्षा शपथ भी दिलाया गया। एकेडमिक रिसोर्स पर्सन मुस्तन शेरूल्लाह ने छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों संबंधी जानकारी देते हुए कहा कि वाहन चलाते समय हेलमेट पहने, सीट बेल्ट बांधना न भूलें।

सड़क पार करते समय ज़ेबरा क्रॉसिंग का ध्यान देने और गाड़ी चलाते समय मोबाइल से बात न करने और मैसेज न देखने की सलाह दी गई। सड़क किनारे बने संकेतों व अन्य दिशा निर्देशों के बारे में भी बताया गया। प्रधानाध्यापक राजकुमार की देखरेख में निबंध व पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। जिसमें स्थान प्राप्त छात्रा अर्चना, प्रभावती, करिश्मा, शीतल, प्रीति, रोशनी, सिखा व छात्र सिकंदर, अजय, राहुल, विवेक, आकाश आदि छात्र-छात्राओं को विद्यालय परिवार द्वारा ग्राम प्रधान गीता व सदस्य क्षेत्र पंचायत विक्रम यादव के हाथों पुरस्कृत भी किया गया।

इस दौरान ग्राम प्रधान गीता, सदस्य क्षेत्र पंचायत विक्रम यादव बहादुर चौधरी, प्रधानाध्यापक राजकुमार, सावित्री देवी, अनिल कुमार बालियान, रमेश राम, मनीष सिंह ,दधीचि कुमार, लालजी यादव, कृपा शंकर त्रिपाठी, मुस्तन शेरूल्लाह, राजकुमार जयसवाल, रामनारायण, अनिल कुमार कुशवाहा, जग जहान, अंकुर दिक्षित, विपलव कुमार आदि मौजूद रहे।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post
02:25