एक जून से कार्यक्रमो को सफल बनाने हेतु भाजयुमो की बैठक सम्पन्न

जे पी गुप्ता

सिद्धार्थनगर। मुख्यालय स्थित रेस्ट हाउस पर भारतीय जनता युवा मोर्चा की जिला पदाधिकारी एवं मंडल अध्यक्ष गणों की बैठक शुक्रवार को आहूत की गई।
बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष गौरव मिश्रा तथा संचालन महामंत्री नीरज मणि त्रिपाठी ने किया।
बैठक में आगामी 1 जून से चलने वाले अभियानों के निमित्त विस्तृत चर्चा हुई एवं रूपरेखा तय की गई।


इस अवसर पर जिलाध्यक्ष गौरव मिश्रा ने कहा कि आगामी 30 मई को प्रधानमंत्री के कार्यकाल को 8 वर्ष पूर्ण हो रहे हैं इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के आह्वान पर विभिन्न कार्यक्रम किए जाएंगे। जिसमें युवा मोर्चा 8 वर्ष में हुए केंद्र और प्रदेश सरकार की बड़े कार्यों की चर्चा सर्व समाज में करेगी तथा 75 मोटरसाइकिल के साथ बाइक रैली निकालकर संपूर्ण जिले में विकास कार्यों की झांकी निकाली जाएगी।


बैठक के उपरांत जिला अध्यक्ष ने नवनिर्मित भाजपा जिला कार्यालय का भी अवलोकन किया। कार्यालय का उद्घाटन आगामी 4 जून को वर्चुअल माध्यम द्वारा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के कर कमलों द्वारा संपन्न होना है।

उक्त अवसर पर जिला महामंत्री प्रिंस गुप्ता, जिला उपाध्यक्ष विकास पांडेय वत्स, निलेश चौधरी, अवधेश चौधरी, राहुल गुप्ता, अनुराग पाठक, जिला मंत्री अभिषेक शुक्ला, कमल द्विवेदी, विनय त्रिपाठी, जिला कार्यालय प्रभारी अरविंद तिवारी, कार्यसमिति सदस्य गौरव सोनी, आदित्य कुंवर, चंदन पाण्डेय, मंडल अध्यक्ष जतिन चौबे, मुन्ना मौर्य, विश्वजीत पाण्डेय, राहुल मिश्रा सहित अन्य पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post