सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के तहत निकली प्रभातफेरी

जे पी गुप्ता

सिद्धार्थनगर। सिद्धार्थ विश्वविद्यालय कपिलवस्तु सिद्धार्थनगर द्वारा सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान अभियान के अंतर्गत शुक्रवार को सिद्धार्थ विश्वविद्यालय की एनसीसी इकाई द्वारा विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन से विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार तक प्रभात फेरी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत कुलपति हरि बहादुर श्रीवास्तव ने हरी झंडी दिखाकर की।

कार्यक्रम के अंत में अपने संक्षिप्त संबोधन में माननीय कुलपति ने कहा कि मानव जीवन के रक्षा के लिए सड़क के नियम का पालन आवश्यक है और वर्तमान समय में जहां रोड का विकास बहुत तेजी से हो रहा है, वहा हम सभी को सड़क व ट्रैफिक सिग्नल का पालन करते हुए ही आवागमन करना चाहिए।

इस प्रभात फेरी में कुलानुसासक एव डीन कॉमर्स संकाय प्रो. दीपक बाबू, डीन कला संकाय प्रो. हरीश शर्मा, रजिस्ट्रार राकेश कुमार, फाइनेंस ऑफिसर अजय कुमार सोनकर, सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम के नोडल अधिकारी एवं एनसीसी ऑफिसर डॉ प्रज्ञेश नाथ त्रिपाठी, विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष, शिक्षक, कर्मचारी एवं एनसीसी कैडेट्स व छात्र मौजूद रहे।

error: Content is protected !!
Open chat
Join Kapil Vastu Post