सैकड़ों शिक्षक बनाने वाले शिक्षक भर्ती माफिया पर गंगस्टर एक्ट के तहत कार्यवाही
निज़ाम अंसारी
सिद्धार्थनगर पर दिनांक 28.05.2022 को मु.अ.सं. 126/2022 धारा 3(1) यू.पी. गैंगेस्टर एक्ट थाना व जिला सिद्धार्थनगर बनाम 1. गैंग लीडर राकेश कुमार सिंह पुत्र जगदीश सिंह निवासी खुईचवर थाना भाटपार रानी जिला देवरिया, 2. सदस्य अश्वनी कुमार श्रीवास्तव पुत्र लक्ष्मी शंकर श्रीवास्तव साकिन बरडिहा थाना खुखुन्द जिला देवरिया , 3. सदस्य बृज किशोर उर्फ भोला पुत्र स्व. रामचन्दर साकिन कुईचवर थाना भाटपार रानी जिला देवरिया पंजीकृत किया गया था|
जिसकी विवेचना प्रभारी निरीक्षक मोहाना श्री सन्तोष कुमार द्वारा की जा रही है, विवेचना का सफल अनावरण करते हुए प्रभारी निरीक्षक मोहाना श्री सन्तोष कुमार सिंह मय हमराह का0 बद्री विशाल मौर्या, का0 आशुतोष गोस्वामी के साथ मुकदमा उपरोक्त मे नामित अभियुक्तो की तलाश मे क्षेत्र मे मामूर थे कि मुखविर खास की सूचना पर मुकदमे मे नामित अभियुक्त गैंग लीडर राकेश कुमार सिंह पुत्र जगदीश सिंह निवासी खुईचवर थाना भाटपार रानी जिला देवरिया हाल पता विछिया निकट ताड़ीखाना चौराहा थाना शाहपुर
जनपद गोरखपुर को सिकरी बाजार ओबा माई स्थान के आगे 100 मीटर मुख्य सड़क से मय एक अदद स्वीफ्ट कार नम्बर UP60AK2815 के साथ समय करीब 16.35 बजे गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त के कब्जे से बरामद मारुति स्वीफ्ट कार रंग सफेद के सम्बन्ध मे कागजात प्रस्तुत करने हेतु कहा गया तो मौके पर कोई कागजात नही दिखा सका । अतः बरामद स्वीफ्ट कार नम्बर UP60AK2815 को जरिये मोबाइल एप अन्तर्गत धारा 207 एम.वी. एक्ट मे सीज कर कब्जा पुलिस मे ले लिया गया ।
पूछताछ विवरणः- अभियुक्त राकेश कुमार सिंह द्वारा पूछताछ मे बताया गया कि मै सन् 2009 का शिक्षक के पद पर भर्ती हूँ,तथा मेरी पहली नियुक्ति प्राथमिक विद्यालय कठेला ग्राण्ट ब्लाक इटवा मे हुई, जहाँ पर मै सन् 2012 तक बतौर शिक्षक के पद पर कार्य किया हूँ । उसके बाद हेड मास्टर के पद पर प्राथमिक विद्यालय खड़खुइयाँ नानकार थाना ढेबरुआ जिला सिद्धार्थनगर मे कार्यरत हूँ ।
मैने अपने कार्यकाल मे बहुत लोगो को शिक्षक के पद पर फर्जी नियुक्ति पत्र, अंक पत्र आदि के माध्यम से भर्ती कराया है । प्रत्येक शिक्षक भर्ती कराने मे मुझे लगभग 4-5 लाख रुपये मिल जाया करते है । मैने फर्जी शिक्षक भर्ती के माध्यम से लाखो रुपया कमाया है । और उन्ही पैसो से मैने घर, मकान, जमीन, गाड़ी आदि भी लिया है । एक दर्जन फर्जी शिक्षक आज भी जनपद सिद्धार्थनगर में नियुक्त है तथा साथ-साथ बी.एस.ए आफिस सिद्धार्थनगर में भी कुछ पूर्व से नियुक्त लिपिक /बाबू तथा वर्तमान में नियुक्त लिपिक /बाबू जो फर्जी शिक्षक भर्ती में सम्मिलित है । जिनका जांच कराया जाना आवश्यक है ।